Jailer: थलाइवा की जेलर रिलीज़, चेन्नई और बैंगलोर के कॉलेजों और ऑफिस में छुट्टी, फ्री टिकट का ऐलान

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म हो और लोग उतावले न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। लोगों की दीवानगी का आलम ये है की चेन्नई और बेंगलुरु के कुछ कार्यालयों और कॉलेजों में रजनीकांत की ‘जेलर ‘देखने के लिए आज छुट्टी कर दी है। इतना ही नहीं कई ऑफिसों में तो स्टाफ को जेलर के फ्री टिकट्स भी दिए गए है। उनकी फिल्म ‘जेलर’ आज १० अगस्त को रिलीज़ हो गयी है। उनके चाहनेवालों की भीड़ सिनेमाघरों के बाहर देखने को मिल रही है। इस फिल्म को लेकर साउथ में इतना बज बना हुआ है कि इस फिल्म को देखने के लिए देश के दो शहरों में वर्कर्स की छुट्टी कर दी गयी है इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की इस फिल्म की कमाई कितनी हो सकती है ये कितना बिजनेस करेगी।

सुपरस्टार रजनीकांत ने 2 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म जेलर में वो फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे है। जानकारी में सामने आया है की रजनी सुपरस्टार फिल्म जेलर के ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक में टिकट बिक रहे हैं, जिनकी कीमत ₹5000 तक ली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जेलर की एडवांस बुकिंग ने दुनियाभर से ₹122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

बेंगलुरु के मल्टीप्लेक्स में फिल्म के एक टिकट की कीमत 800 से 1400 रुपए रखी गई है। वहां सुबह 6 बजे से शोज रखे गए हैं और सुबह से लेकर रात तक के शोज के टिकट्स का प्राइस 800 से 1400 रुपए के बीच है। कहीं-कहीं टिकटों की कीमत 2500 रुपए भी रखी गई है। वहीं ब्लैक में टिकट की कीमत 5000 रुपए तक है।

गौरतलब है की ये फिल्म जेलर रजनीकांत की 169वीं फिल्म हैं. इसी वजह से फिल्म को पहले थलाइवा 169 नाम दिया गया था. बाद में फिल्म का नाम बदलकर जेलर कर दिया गया.