Kalki Box Office Collection Day 2: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन जैसे स्टार्स से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस साइंस फिक्शन माइथोलॉजिकल फिल्म ने ओपनिंग डे पर नोटों की बारिश करते हुए बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म कर दिया है. देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म के शो हाउसफुल रहे और दर्शकों के अलावा, क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए. इस तरह प्रभास के फैंस ने ये साबित कर दिया है कि वो अपने अभिनेता को कितना प्यार करते हैं. इसी के साथ कल्कि साल 2024 में पहले दिन देशभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करते हुए भारत में 22.50 करोड़ रुपये (हिन्दी) कमाए, जबकि दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 190 करोड़ रुपए का रहा. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार दूसरे दिन फिल्म ने 23.25 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 45.75 करोड़ (हिन्दी) का बिजनेस कर लिया है. फिलहाल, मेकर्स को उम्मीद है कि ‘कल्कि’ कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.
U-N-S-T-O-P-P-A-B-L-E… After packing a SOLID SCORE on Day 1 [Thu], #Kalki2898AD posts SUPER-STRONG numbers on Day 2 [Fri; working day] as well… In fact, Day 2 is HIGHER than Day 1, which clearly indicates that the film has found acceptance.
It was extremely important to… pic.twitter.com/r5c9k7Rusv
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2024
प्रभास और अमिताभ के अलावा, इस फिल्म में कई सुपरस्टार्स ने भी कैमियो रोल निभाए हैं, जो कि इस फिल्म को और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है. खास बात ये कि इस फिल्म से हिंदी सिनेमा के एक फेमस निर्देशक ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है, जिसका नाम रामगोपाल वर्मा है. हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को बतौर एक्टर देखा गया.
सत्या फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा के अलावा, एस एस राजमौली साउथ सिनेमा के दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा जैसे कई स्टार्स आपको कल्कि 2898 एडी में आसानी से देखने को मिल जाएंगे.
क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, भैरव के रोल में दिखाई देंगे. वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं और उनकी रक्षा अश्वथामा करेंगे.
ओटीटी रिलीज
खबरों के अनुसार प्रभास की कल्कि एक नहीं दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. ये दोनों प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. यह राइट्स नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए में खरीदें हैं.
वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ के तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम लैंग्वेज के स्ट्रीमिंग राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे है. इसके लिए प्राइम वीडियो ने 200 करोड़ रुपए का भारी-भरकम अमाउंट दिया है. अगर बात करें ओटीटी रिलीज डेट की तो यह अगले 2 महीने तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं होगी. इसका मतलब है कि ऑडियंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.