अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बहुत धूमधाम से मुंबई में सपन्न हुई. 12 जुलाई की हुई इस शादी में बॉलीवुड, भोजपुरी और देश-विदेश के तमाम सितारों ने शिरकत की. शादी के बाद 14 जुलाई को मंगल आशीर्वाद समारोह संपन्न हुआ. ऐसे में जो लोग 12 और 13 जुलाई को नहीं आ पाए थे, उन्होंने 14 जुलाई को आकर अनंत और राधिका को अपना आशीर्वाद दिया.
इस खास मौके पर भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह, खेसारी और रवि किशन भी शामिल हुए और अपना आशीर्वाद न्यूली वेड कपल को दिया. वायरल हो रहे है एक वीडियो में रवि किशन और अमिताभ बच्चन एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं. इस दौरान रवि किशन, बिग बी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी में उनके किरदार अश्वथामा की तारीफ कर रहे थे, जिसे देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे. तभी अमिताभ बच्चन ने लापता लेडीज में रवि किशन की तारीफों के पुल बांध दिए.
इस दौरान पवन सिंह ने अपने अंदाज में महफिल में चार चांद लगा दिए. उन्होंने स्टेज पर चढ़कर अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाना गाया, जिसपर वहां मौजूद लोगों ने भी खूब कमर मटकाई.
वहीं रिसेप्शन वेन्यू में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने व्हाइट शेरवानी पहनी थी. साथ ही अभिनेता ने अपने पॉपुलर गाने ‘ठीक है’ की कुछ लाइनें भी गुनगुनाईं.
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह को लोग उनकी दमदार एक्टिंग और एक्शन के लिए पसंद करते हैं. उनकी जोड़ी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ काफी पसंद की जाती है. पवन और अक्षरा ने भोजपुरी की कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें कई सुपरहिट रही हैं. कुछ वक्त पहले दोनों में मतभेद हो जाने के बाद अब दोनों ही स्टार्स एक साथ काम नहीं करते हैं.
वैसे इसके अलावा, इस लोकसभा चुनाव 2024 में ‘पावर स्टार’ पवन सिंह, बिहार के काराकाट से निर्दलीय खड़े हुए थे. उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी के राजा राम सिंह ने 99 हजार 256 वोटों से करारी शिकस्त दी है. पवन सिंह को 2 लाख 74 हजार 723 वोट मिले थे, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी के राजा राम सिंह को 3 लाख 80 हजार 581 वोट मिले.