बॉक्स ऑफिस पर ‘सरफिरा’ हुई फुस्स, 7 दिनों की कमाई जानकर लगेगा झटका

Sarfira Box office collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ को बेहद संघर्ष करना पड़ रहा है. रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों का प्यार नहीं मिला. बड़े मियां छोटे मियां तो बॉक्स ऑफिस पर पहले ही डिजास्टर साबित हो चुकी थी अब रही सही कसर ‘सरफिरा’ ने पूरी कर दी. उम्मीद तो ये थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

अगर कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म सरफिरा ने पहले दिन सिर्फ 2.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 4.5 करोड़ कमाए. तीसरे दिन का कलेक्शन 5.25 करोड़ रहा. वहीं चौथे दिन ‘सरफिरा’ ने 1.45 करोड़ का बिजनेस किया. पांचवें दिन 1.95 करोड़ और छठे दिन यानी बुधवार को 1.95 करोड़, सातवें दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ रही. इसी के साथ ‘सरफिरा’ ने 7 दिनों में कुल कलेक्शन 18.80 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं.

बता दें कि ‘सरफिरा’ को प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं इस शुक्रवार को विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर ‘बैड न्यूज़’ भी रिलीज हो चुकी हैं, जिससे अक्षय कुमार की फिल्म की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘सरफिरा’ का हाल बॉक्स ऑफिस पर क्या होता है.

सरफिरा की कहानी

सरफिरा की कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले वीर म्हात्रे (अक्षय कुमार) की है, जो पूरी तरह से कर्जे में डूबा हुआ है और उसके पास फूटी कौड़ी भी नहीं है, लेकिन उसके दिमाग में एक बड़ा बिजनेस आइडिया है. अपने इस बड़े आईडिया को लेकर वह हिंदुस्तान के सबसे बड़े एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश (परेश रावल) से मिलता है और अपने बिजनेस आइडिया को उनसे शेयर करता है.

वीर म्हात्रे चाहता है कि वह एक एयरलाइन कंपनी बनाए, जो सस्ती हो और आम जनता भी उस में सफर कर सके. जब वह परेश से मिलता है और उसे आइडिया शेयर करता है, तो वह भड़क जाता है और कहता है कि वह नहीं चाहता है कि वह प्लेन में एक ऐसे के साथ बैठे जो टॉयलेट साफ करता हो.

लेकिन वीर एक ऐसी एयरलाइन कंपनी शुरू करना चाहता है, जिसमें लोग सिर्फ एक रुपये में फ्लाइट से ट्रेवल कर सकें, लेकिन उसका यह सपना इतना आसान नहीं है. अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे कई अड़चनों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की पूरी कहानी इसी पर बेस्ड है.