विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. पिछले काफी वक्त से इस फिल्म के गानों और ट्रेलर को लेकर बज बना हुआ था जिसका फायदा इसे ओपनिंग डे पर मिला. हालांकि, वीकडेज में फिल्म की कमाई भी घटी है, लेकिन इसकी कमाई अब भी करोड़ों में जारी है. फिल्म में विक्की, तृप्ति और एमी की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई है. इसी के साथ फिल्म का अलग कॉन्सेप्ट भी दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रहा है.
फिल्म को रिलीज हुए अब एक हफ्ता पूरा होने वाला है. अगर ‘बैड न्यूज’ की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 8.62 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन कमाई की रफ्तार बढ़ाते हुए 10.55 करोड़, तीसरे दिन 11.45 करोड़ और चौथे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं पांचवें दिन ‘बैड न्यूज’ ने 3.80 करोड़ और छठे दिन का कलेक्शन 3.20 करोड़ रुपये का रहा. वहीं अब ‘बैड न्यूज’ की रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
फिल्म क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज के सातवें दिन 2.75 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ बैड न्यूज ने कुल 44.12 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
After posting a strong opening weekend, #BadNewz consolidated its status with steady weekday numbers… The healthy Week 1 performance places it in a comfortable position.#BadNewz has found acceptance in urban centres, but the mass market has underperformed, despite two hit… pic.twitter.com/L7hCBGbGGL
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2024
खबरों की मानें तो बैड न्यूज 80 करोड़ में बनकर तैयार हुई है और मेकर्स को उम्मीद है कि सेकंड वीकेंड पर फिल्म की कमाई में एक बार फिर तेजी आएगी और ये दमदार कलेक्शन करेगी.
View this post on Instagram
क्या है ‘बैड न्यूज’ की कहानी?
इस फिल्म में सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) एक नहीं जुड़वां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट है और दिलचस्प बात यह है कि इन बच्चों के एक नहीं बल्कि दो पिता (विक्की और एमी) हैं. अब वह दोनों में से किसे अपने बच्चे के पिता के रूप में चुनेगी, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है.
तृप्ति की अपकमिंग फिल्में
अगर तृप्ति के बारे में बात करें, तो फिल्म रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के बाद उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में हैं. इनमें भूल भूलैया 3 भी है. भूल भूलैया 3 में तृप्ति के साथ कार्तिक आर्यन भी लीड रोल में हैं. वहीं राजकुमार राव के साथ तृप्ति की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी इस साल 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा तृप्ति, शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म धड़क 2 में लीड रोल में दिखेंगी. धड़क 2 में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं.‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होगी.