Video: ‘काश! मैं भी लड़का होती’, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर आयुष्मान खुराना का इमोशनल पोस्ट, सुनकर ही आंसू निकल आएंगे

आयुष्मान खुराना ने कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के संग हुए रेप और उसकी निर्मम हत्या को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए अपनी भावनाओं को एक कविता के जरिए व्यक्त करने की कोशिश की है. वीडियो में वो कहते हैं- मैं भी बिना कुंडी लगाए सोती, काश मैं भी लड़का होती. झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती, काश मैं भी लड़का होती. कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ, लिखाओ, सशक्त बनाओ और जब पढ़ लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां ना खोती उसकी आंखों का मोती, काश मैं भी लड़का होती…

आयुष्मान खुराना के अलावा आलिया भट्ट, विजय वर्मा, मलाइका अरोड़ा, ऋचा चड्ढा, परिणीति चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्स ने इस घटना पर दुख जाहिर किया और ममता बनर्जी से गुहार लगाई कि इस मामले में सरकार इंसाफ करे.

बता दें कि आयुष्मान के अलावा, स्वरा भास्कर ने भी महिला डॉक्टर के साथ वीभत्स हत्या और रेप केस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मृतका के लिए न्याय की मांग की. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या वीभत्स और भयानक है और इस बात की कठोर याद दिलाती है कि एक समाज के रूप में हम महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, भले ही वो वे महिलाएं हैं जो जरूरत पड़ने पर हमारा इलाज करेंगी और हमें बचाएंगी.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आधारभूत संरचना! यह एक दर्दनाक अनुस्मारक है कि भारत महिलाओं के लिए कोई देश नहीं है. आरोपियों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और शीघ्र न्याय मिलना चाहिए. हमारे देश के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ एकजुटता!’

कोलकाता लेडी डॉक्टर से हुआ था गैंगरेप!

हत्या और रेप के इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. महिला डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए डॉ. सुबर्नो गोस्वामी ने एक निजी चैनल से कहा कि पीड़िता के शरीर जिस प्रकार की चोटें पाई गई हैं वह एक व्यक्ति से संभव नहीं है. गोस्वामी ने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने जो सैंपल लिए हैं. उसमें मृतक लेडी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट काफी मात्रा में सीमेन मिला है. इसकी मात्रा करीब 151 ग्राम के करीब है. गोस्वामी ने कहा कि इतना सीमेन सिर्फ एक से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर ही संभव है.