यशराज फिल्म ने मर्दानी 3 का एलान कर दिया है. एक बार फिर से रानी मुखर्जी लीड रोल इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी. आज ही के दिन साल 2014 में ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म रिलीज हुई थी. इसे आज 10 साल पूरे हो गए हैं. अब तक इस फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिनमें राखी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग देखने को मिली था.
यशराज फिल्म्स ने ‘मर्दानी’ के 10 साल पूरे होने के मौके पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ फिल्म से रानी मुखर्जी के कुछ सीन दिखाए गए हैं. वीडियो में रानी के कुछ दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिले, खासकर वो जिसमें, रानी कहती हैं, “अपने पप्पा को मेरा नाम ठीक से बोल. शिवानी शिवाजी रॉय. उखाड़, जो उखाड़ लेगा.” वीडियो के अंत में बताया गया कि जल्द ही इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भी आने वाली है.
बता दें कि ‘मर्दानी’ 22 अगस्त, 2014 को रिलीज हुई थी. इसमें रानी मुखर्जी ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था, जो एक छोटी लड़की को बचाते हुए बच्चों के अवैध व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा करती हैं. फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था. यह एक क्राइम एक्शन फिल्म है. इसमें ताहिर राज भसीन, प्रियंका शर्मा, अनिल जॉर्ज, सानंद वर्मा ने भी अभिनय किया था. इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘मर्दानी 2’ थी, जो 13 दिसंबर, 2019 को रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था.