राजकुमार राव ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों नहीं लगाते हैं ‘यादव’ सरनेम

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

बॉलीवुड के वर्शेटाइल एक्टर राजकुमार राव इन दिनों ‘स्त्री 2’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. हर कोई ‘स्त्री 2’ में उनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. लेकिन इस बीच राजकुमार राव अपने असली नाम को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि आप अपने नाम के साथ यादव क्यों नहीं लगाते हैं?

क्यों सरनेम नहीं लगाते राजकुमार राव

इसका जवाब देते हुए एक्टर ने बताया कि बॉलीवुड में नाम बदलने की परंपरा के कारण उन्होंने अपना नाम नहीं बदला. इसका कारण कुछ और ही है. राजकुमार राव ने कहा कि उन्होंने कभी सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया. पासपोर्ट में भी उनका नाम सिर्फ राजकुमार ही है, लेकिन अपने नाम के आगे राव इसलिए जोड़ा, ताकि लोग कन्फ्यूज न हों कि किस राजकुमार की बात हो रही है. फिल्म इंडस्ट्री में राजकुमार संतोषी, राजकुमार हिरानी, राजकुमार गुप्ता हैं. राव वह टाइटल है, जो यादवों को दिया जाता है, तो मैंने इसका इस्तेमाल अपने नाम के साथ जोड़कर करना शुरू कर दिया.

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने असली नाम की जगह नए नाम से पहचान बनाई है. इनमें दिलीप कुमार, महिमा चौधरी, कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स का नाम शामिल है.

‘स्त्री 2’ ने तोड़े कई रिकॉर्ड

बता दें कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अपने 11वें दिन (दूसरे संडे) के कलेक्शन के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. फिल्म क्रिटिक व एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक स्त्री 2 ने दूसरे संडे यानी 11वें दिन 40.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 401.65 करोड़ का रहा. इसी के साथ स्त्री 2 ने सनी देओल की गदर 2, प्रभास की बाहुबली 2 से लेकर एनिमल-जवान जैसी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.