साउथ एक्टर Vijay Antony की 16 साल की बेटी ने किया सुसाइड, घर में फंदे से लटका मिला शव

South Actor, Vijay Antony

साउथ के फेमस एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर Vijay Antony की 16 वर्षीय बेटी ने मंगलवार तड़के आत्महत्या कर ली। मीरा जो चेन्नई के प्राइवेट स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही थीं।  बताया जा रहा है कि मीरा पिछले काफी दिनों से स्ट्रेस में थीं। कथित तौर पर, मीरा ने मंगलवार को चेन्नई में अपने घर पर फांसी लगा ली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मीरा की उम्र 16 साल थी और काफी दिनों से डिप्रेशन में थीं। मीरा को तुरत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बेटी की मौत से अंटोनी के पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay Antony (@vijayantony)

पुलिस के मुताबिक, मीरा ने सुबह करीब तीन बजे चेन्नई के अलवरपेट स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए उसके कमरे की तलाशी ले रही है कि क्या उसने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस और परिजनों के मुताबिक मृतक कुछ दिनों से अवसाद में थी और उसका इलाज चल रहा था।

Vijay Antony और उनके परिवार ने अभी तक इस हृदय विदारक घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। Vijay Antony के लिए उनकी 16 साल की बच्ची का यूं अचानक चले जाना किसी भयानक सदमे से कम नहीं है। एक्टर के शुभचिंतक और फैंस उनके साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़े हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपोजर और एक्टर विजय की बेटी मीरा ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। मीरा के निधन की खबर करीब 3 बजे आई थी। जब विजय अपनी बेटी के कमरे में गए, तो उन्होंने मीरा को बेसुध अवस्था में पाया, जिसके बाद तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि मीरा 16 साल की 12वीं की छात्रा थीं। मीरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विजय प्रभु ने लिखा, इस शॉकिंग न्यूज के साथ सुबह हुई। विजय एंटनी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। रेस्ट इन पीस मीरा।

बता दें कि Vijay Antony साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। विजय ने साउंड इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह म्यूजिक भी कम्पोज करने लगे थे। विजय ने फिल्म नान के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। 

 

 

(यदि आप या आपका कोई परिचित आत्महत्या की प्रवृत्ति दिखा रहा है, तो कृपया निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें: किरण (Kiran) – 18005990019; आसरा (Aasra) – 91-9820466726 )