‘इमरजेंसी’ के विवाद के बीच कंगना रनौत के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, अब ‘भारत भाग्य विधाता’ में आएंगी नजर

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सिख समुदाय इस फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है यानी अब ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी. अब इन सबके बीच अभिनेत्री की नई फिल्म का भी एलान हो गया है.

जी हां, कंगना फिल्म भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhhagya Viddhata) में बतौर लीड रोल प्ले करती दिखेंगी. अभिनेत्री ने एक्स हैंडल पर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “बड़े पर्दे पर वास्तविक जीवन की वीरता का जादू अनुभव करें. भारत भाग्य विधाता की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो गुमनाम नायकों को सिनेमाई श्रद्धांजलि है.”

भारत भाग्य विधाता का निर्देशन और लेखन मनोज तापड़ियां कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण बबीता आशिवाल और आदि शर्मा कर रहे हैं. फिल्म में कंगना का धाकड़ अंदाज नजर आएगा.

इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी है फिल्म

कंगना की ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी कंगना ने अपने हाथों में लिया है. फिल्म में श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में हैं और अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में हैं. महिमा चौधरी का भी अहम रोल है.