अपने प्यार सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आई सीमा हैदर काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई हैं. सीमा और सचिन अक्सर अपने फैंस के साथ खट्टे मिठे वीडियो शेयर करते रहते हैं. ऐसे में सीमा सचिन का एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन अपनी कथित पत्नी सीमा पर एक डंडे से हमला करते हुए दिख रहा है.
वीडियो में सीमा छत पर एक बुजुर्ग के साथ बैठी हुई है, जिन्हें वो बाबा कहकर बुला रही है. इस बीच, हाथ में डंडा लिए सचिन छत पर आता है और पीछे से सीमा की गर्दन पकड़कर उसे कहता है कि तूने मेरी बात क्यों नहीं मानी. तुझसे मैं क्या कहकर गया था, तूने क्यों नहीं सुनी मेरी.
इस पर सीमा कहती है बाबा देखो मुझे मार रहे हैं, लेकिन बाबा सुन कर अनसुना कर देते हैं. इसके बाद सचिन हाथ में डंडा लिए सीमा की तरफ बढ़ता है और ये देखकर सीमा चौंक उठती हैं.
गुस्से के बीच सचिन, सीमा से कह रहा है कि जब तुझे नारियल पानी पीने का कहकर गया था, तो तूने क्यों नहीं पिया. इसके बाद सीमा भी सचिन की बात को मानते हुए अपनी गलती मानती हैं और नारियल पानी पीने के लिए राजी होती है.
View this post on Instagram
प्रेग्नेंट है सीमा हैदर?
बता दें कि पिछले काफी दिनों से ऐसी भी खबर है कि सीमा हैदर पांचवे बच्चे को जन्म देने वाली है. वह सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. हालांकि, जब सीमा से प्रेग्नेंसी पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द आपको खुशखबरी मिलेगी.