सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी छोड़ा पीछे

शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी लकी साबित हुआ. एक के बाद एक करके उनकी तीन बड़ी फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुई. इनमें से पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोरे. अब इन सबके बीच शाहरुख, साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. किंग खान ने इस मामले में सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है.

शाहरुख खान बने हाईएस्ट टैक्स पेयर

फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए 92 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है. वहीं साउथ स्टार विजय थलपति 80 करोड़ रुपए टैक्स देते हैं. टॉप 5 इंडियन सेलेब्रिटीज में सलमान खान (75 करोड़ रुपए) अमिताभ बच्चन (71 करोड़ रुपए) और विराट कोहली (66 करोड़ रुपए) शामिल हैं.

एक्ट्रेस की लिस्ट में करीना आगे

वहीं अगर अभिनेत्रियों की बात करें, तो करीना कपूर सबसे ज्यादा टैक्स चुकाती हैं. करीना ने वित्तीय वर्ष 2024 में 20 करोड़ रुपए टैक्स के तौर पर दिए. खास बात यह है कि इस लिस्ट में वो शाहिद कपूर से भी ऊपर हैं. शाहिद कपूर ने 18 करोड़ का टैक्स चुकाया.

FY 24 के लिए किन सेलेब्स से कितना भरा टैक्स

शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया
तमिल अभिनेता विजय ने 80 करोड़ रुपये का कर चुकाया है
सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये टैक्स भरा है
अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
अजय देवगन ने 42 करोड रुपये टैक्स भरा है
रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये कर चुकाया है.
ऋतिक रोशन 28 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी 26 करोड़ का टैक्स पे किया है.
करीना कपूर ने 20 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
शाहिद कपूर ने 14 करोड़ रुपये टैक्स के लिए चुकाये हैं.
वहीं कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ का टैक्स पे किया है.
कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ टैक्स भरा है.
पंकज त्रिपाठी ने भी 11 करोड टैक्स पे किया है.
आमिर खान ने 10 करोड़ रुपये टैक्स में भरे हैं.

शाहरुख की अपकमिंग फिल्म

साल 2023 में तीन सुपरहिट फिल्में देने वाले शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में उनकी बेटी एक्ट्रेस सुहाना खान भी नजर आने वाली है. ऐसे में यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं.