अमर कौशिक के निर्देशन में बनी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 ने सिर्फ 27 दिन में गदर से लेकर पठान तक को पछाड़ दिया है. स्त्री 2 साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री का सीक्वल है. 6 साल पहले फिल्म ने 100 करोड़ के पार कारोबार किया था, लेकिन अब स्त्री 2, 600 करोड़ की ओर बढ़ रही है.
स्त्री 2 की कमाई
स्त्री 2, चौथे वीक के 27 वें दिन 3.20 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने अब तक 558.24 करोड़ रुपए कमाए. खास बात यह है कि फिल्म की कमाई अब भी करोड़ों में हो रही है, जो कि मेकर्स के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है, लेकिन आने वाले समय में स्त्री 2 की टक्कर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से होगी, जो 27 सितंबर को रिलीज होगी.
अकेले राज कर रही है स्त्री 2
बता दें कि ‘स्त्री 2’ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के साथ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक तरफ अक्षय और जॉन की फिल्में एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई. वहीं ‘स्त्री 2’ अकेले टिकट खिड़की पर राज कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. ये हॉरर कॉमेडी साल 2024 की सबसे बड़ी हिट को बन ही चुकी है.
क्या है स्त्री 2 की कहानी
स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. अब चंदेरी की इस नई दिक्कत से निपटने का जिम्मा श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है, जिसमें पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. फिल्म में कई स्टार्स ने कैमियो किया है, जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो एक सरप्राइज है.