मलाइका के पोस्ट ने मचाई सनसनी, पिता के सरनेम को लेकर मचा बवाल, यूजर्स ने पूछा- एक्ट्रेस का अंतिम नाम अरोड़ा और उसके पिता का अंतिम नाम मेहता कैसे है?’

मलाइका अरोड़ा पर उस वक्त गमों का पहाड़ टूट पड़ा जब बीते बुधवार यानी 11 सितंबर को उनके पिता अनिल मेहता ने कथित तौर पर अपने घर के छठे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली. मुंबई पुलिस की जांच के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीमारी की वजह से उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया. पिता की मौत की खबर सुनते ही मलाइका अरोड़ा मुंबई पहुंची और सीधे अपने पिता के घर गईं.

इस दौरान का मलाइका ने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा-‘हमारे पिता अनिल मेहता के चले जाने से हम सब बहुत दुखी हैं. वह एक सौम्य-समर्पित दादा, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. उनके चले जाने से हमारा परिवार गहरे सदमे में है, और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से प्राइवेसी का अनुरोध करते हैं. हम आपके सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.’

लेकिन मलाइका ने अपने पिता के लिए जो पोस्ट किया उसमें उन्होंने अनिल कुलदीप मेहता लिखा. पिता के सरनेम की वजह से कई लोग भ्रमित हो गए. इतना ही नहीं लोगों ने मलाइका के पिता के सरनेम को लेकर तरह-तरह के कमेंट करते हुए कई सवाल भी किए.

अरोड़ा या मेहता सरनेम पर मचा बवाल

एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे एक चीज समझ नहीं आ रही है, मलाइका की उम्र 50 साल है और उसके पिता की उम्र 62 साल है तो इस हिसाब से अनिल साहब ने मलाइका को 12 बरस की उम्र में पैदा कर लिया क्या? थोड़ा कन्फ्यूजन हो रहा है’. एक ने लिखा है, ‘मलाइका अरोड़ा और पिता मेहता हैं?’ एक ने टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा, ‘वह उसका सौतेला पिता है?’ एक यूजर ने लिखा है, ‘उसका अंतिम नाम अरोड़ा और उसके पिता का अंतिम नाम मेहता कैसे है?’

मलाइका के सौतेले पिता थे अनिल कुलदीप मेहता ?

अनिल कुलदीप मेहता के सरनेम पर छिड़ी बहस के बाद मीडिया ने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की. जिसके बाद एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि वह वास्तव में उनके सौतेले पिता थे.

आज होगा अंतिम संस्कार

अनिल मेहता का आज अंतिम संस्कार होगा. सांताक्रूज के हिंदू श्मशान घाट में पूरे रीति रिवाज के साथ उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी. लेकिन अभी भी ये सवाल बना हुआ है कि 62 साल अनिल मेहता को आखिरी ऐसी क्या परेशानी थी, जो उन्होंने अपनी जान दे दी?

क्या थे आखिरी शब्द

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या से पहले अनिल ने आज सुबह अपनी दोनों बेटी मलाइका और अमृता से बात की थी. अनिल ने दोनों बेटियों से बीमारी से परेशान होने की बात कही. उन्होंने बातचीत में कहा था, ‘मैं बीमार हूं और अब थक चुका हूं…’