‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिशा पाटनी नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को मिला था धोनी की गर्लफ्रेंड का रोल

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ आज भी लोगों की पहली पसंद है. यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का यादगार किरदार निभाया. इस फिल्म में दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने तीनों ही स्टार्स के करियर चार चांद लगा दिया था, लेकिन क्या आपको मालूम है कि फिल्म में धोनी की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली दिशा पाटनी, मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.

यह रोल सबसे पहले रकुल प्रीत सिंह को मिला था और इसके लिए उन्होंने अच्छी तैयारी भी की थी. रकुल ने रणवीर इलाहाबादिया को दिए इंटरव्यू में फिल्म छूटने की वजह और अपने दुख के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “मैंने कॉस्ट्यूम रेडी और स्क्रिप्ट रीडिंग कर ली थी, लेकिन फिर उनकी डेट्स एक महीने आगे बढ़ गईं और मैं राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्मों की शूटिंग कर रही थी.”

इस वजह से गंवाई फिल्म

रकुल प्रीत सिंह ने आगे बताया, “ब्रूस ली: द फाइटर एक महीने में रिलीज होने वाली थी और दो गाने अभी शूट होने बाकी थे. इसलिए, मैं तारीखों में कोई बदलाव नहीं कर पाई और मैं रो पड़ी कि मैं इतनी अच्छी फिल्म से हाथ से निकल गई.” रकुल के बाद यह रोल दिशा पाटनी के पास चल गया. ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

रकुल का फिल्मी करियर

बता दें, रकुल ने कन्नड़ फिल्म ‘गिली’ से डेब्यू किया. बॉलीवुड में उन्होंने दिव्या खोसला कुमार की ‘यारियां’ से की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘अय्यारी’, ‘अटैक’, ‘रनवे 34’, ‘कट्टपुतली’, ‘डॉक्टर जी’, ‘थैंक गॉड’, ‘छतरीवाली’ और ‘आई लव यू’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

रकुल का वर्कफ्रंट

हाल ही में रकुल को कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में देखा गया था. इस फिल्म के अलावा, एक्ट्रेस अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 में भी लीड रोल निभाती दिखेंगी. भूषण कुमार और लव रंजन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल अगले साल 1 मई 2025 को रिलीज होगी. ‘दे दे प्यार दे’ की तो साल 2019 में बनी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे लव रंजन ने लिखा और अकीव अली ने निर्देशित किया था. फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और रकुल प्रीत सिंह ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.