हाल ही में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म को राज शाडिल्य ने डायरेक्ट किया है. अब इस बीच राजकुमार राव ने तृप्ति डिमरी के साथ सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट पड़ेगी.
वीडियो में राजकुमार और तृप्ति खिलखिलाकर हंस रहे हैं और अपनी हंसी रोके नहीं रोक पा रहे. वैसे दोनों को हंसता देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वीडियो शेयर करते हुए राजकुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ नहीं यार, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो देखी हमने. मैं उसके सीन के बारे में सोच रहा हूं और अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं. आप भी देखिए 11 अक्टूबर को, सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.’ वीडियो में राजकुमार रेड कलर की जैकेट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं, जबकि तृप्ति ब्लैक कोट के नीचे खूबसूरत ब्लू गाउन में खूबसूरत लग रही हैं.
फैंस ने वीडियो पर किए मजेदार कमेंट्स
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के इस वीडियो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैंस ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘ठरकुल्ला सीन’, दूसरे ने कमेंट किया, ‘ऐसी कौन सी बात है.’
इस दिन रिलीज होगी कॉमेडी फिल्म
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को राज शाडिल्य डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’ का निर्देशन किया था. यह मूवी 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राजकुमार राव और तृप्ति के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, टिकू तलसानिया और अश्विनी कालसेकर अहम किरदारों में दिखेंगे.