KBC 16 के पहले करोड़पति बनने से चूके उज्जवल प्रजापत, क्या आप जानते हैं इस 1 करोड़ी सवाल का सही जवाब?

लोगों के लखपति और करोड़पति बनाने वाले फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 की शुरुआत हो चुकी है, इस बार भी अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. अब तक शो के कई एपिसोड बीत चुके हैं, लेकिन कोई भी कंटेस्टेंट शो से करोड़पति बनकर नहीं जा पाया है. इस सोमवार के एपोसोड में लोगों को लग रहा था कि हॉटसीट पर बैठे उज्जवल प्रजापत इस सीजन के पहले करोड़पति होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बता दें कि केबीसी 16 में पहुंचे उज्ज्वल एक स्टूडेंट हैं और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री पूरी करने के बाद अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि, केबीसी 16 शो में उज्जवल ने पूरे जोश के साथ कई सवालों के सहीं जवाब दिए, लेकिन 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देने में चूक गए और उन्होंने 50 लाख रुपए लेकर केबीसी से जाने का फैसला किया.

1 करोड़ का सवाल क्या था?

होस्ट अमिताभ बच्चन ने उज्ज्वल से एक रियासत के शासक के बारे में पूछा था, जिसने 1919 में प्रथम विश्व युद्ध के बाद भारत की ओर से वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर किए थे. इसके जवाब में चार विकल्प दिए गए थे.
A- महाराजा सवाई जय सिंह
B- निजाम मीर उस्मान अली खान
C- नामिद हमीदुल्लाह खान
D- महाराजा गंगा सिंह

क्या है सवाल का सही जवाब

इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन D था. लेकिन उज्जवल इसका जवाब दे पाए और उन्होंने 50 लाख लेकर शो छोड़ने का फैसला किया. फिलहाल, अभी तक केबीसी 16 को उसका पहला करोड़पति नहीं मिला है.