दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होंगे मिथुन चक्रवर्ती, अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर दी जानकारी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह अवॉर्ड उन्हें भारतीय सिनेमा में अहम योगदान के देने के लिए मिल रहा है. इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट के माध्यम से दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा,”मिथुन दा की उल्लेखनीय फिल्मी जर्नी कई जनरेशन को इंस्पायर करती है!”

अश्विनी वैष्णव ने आगे लिखा, “यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादासाहब फाल्के चयन जूरी ने महान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है. यह अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा.”

मिथुन चक्रवर्ती ने 370 फिल्मों में किया है काम

बता दें कि दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर के दौरान हिंदी, तमिल और बंगाली को मिलाकर 370 फिल्मों में काम किया. अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मृणला सेन की फिल्म ‘मृगया’(1976) से की. इस फिल्म में दमदार अदाकारी के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला. साल 1982 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए उन्हें सुपरस्टार कैटगरी में शामिल कर दिया था. यह उनकी पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ का कारोबार किया था.

लोग प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं

मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. लोग उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं. वे अपने अभिनय और डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं. वैसे इन सबके अलावा उन्होंने कई साइड रोल भी निभाए हैं. फिल्मों के अलावा वह पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं.

पद्म भूषण से हो चुके हैं सम्मानित

मिथुन को अप्रैल 2024 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण मिला था. सम्मान स्वीकार करने के बाद उन्होंने कहा था, ‘मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने जीवन में कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा. जब मुझे गृह मंत्रालय से यह सूचना मिली कि मुझे पद्म भूषण से सम्मानित किया जा रहा है, तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी.’