‘देवरा’ को मिला गांधी जयंती का फायदा, छठे दिन जूनियर एनटीआर की मूवी ने जमा किए इतने करोड़

एक्शन और सस्पेंस से भरपूर जूनियर एनटीआर (JR NTR) की मूवी ‘देवरा’ इस वक्त ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है. कमाई के मामले में भी देवरा ने धूम मचा रखी है. पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने 2 अक्टूबर की छुट्टी का फायदा उठाते हुए अपने कलेक्शन में भारी इजाफा किया.

देवरा की कमाई

देवरा पार्ट 1 ने हिंदी भाषा में पहले दिन 7.95 करोड़, दूसरे दिन 9.50 करोड़ और तीसरे दिन अपनी कमाई के ग्राफ को बढ़ाते हुए 12.07 करोड़ कमाए, लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई घटकर सिर्फ 4.40 करोड़, पांचवें दिन 4.80 करोड़ कमाए. अब छठे दिन का भी कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म देवरा ने 6वें दिन 6.5 करोड़ अपने खाते में जमा किए. इस तरह देवरा ने अबतक 45.22 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.

जाह्नवी ने साउथ में किया डेब्यू

‘देवरा- पार्ट 1’ को कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है. एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म में जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म में नजर आईं हैं.  खास बात यह है कि इस फिल्म से जाह्नवी ने साउथ डेब्यू किया है. इसके अलावा, वह अब रामचरण के साथ भी साउथ फिल्म में नजर आएंगी.

देवरा की कहानी

देवरा की कहानी समंदर और समंदर किनारे बसे चार गांवों की है जहां के लोग समगलरों के लिए समंदर से उनका माल निकालते हैं. इन्हीं में हैं देवरा यानी जूनियर एनटीआर और भैरा यानी सैफ अली खान, लेकिन जब देवरा को ये पता चलता है कि इस सामान में अवैध हथियार हैं, तो वो सबको ये काम करने से रोकता है और समंदर का रक्षक बन जाता है. लेकिन भैरा को तो ये काम करना है और फिर शुरू होती है एक जंग, इसी जंग की कहानी देखने आपको सिनेमाघरों मे जाना पड़ेगा. फिल्म में कई दमदार एक्शन हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे.