‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ ‘फायर है मैं’ जैसे कई डायलॉग्स से सजी साल 2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पा ने अल्लु अर्जुन के करियर को एक अलग ही मुकाम दिया. यही वजह है कि अल्लु अर्जुन के आइकॉनिक रोल पुष्पाराज का किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. फिलहाल, पुष्पा 2 इस साल 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है, लेकिन क्या आपको मालूम है अल्लू से पहले ये फिल्म बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को ऑफर हुई थी.
शाहरुख ने क्यों किया रिजेक्ट
जी हां, इसका जिक्र खुद शाहरुख खान ने ही आईफा 2024 के मंच पर किया था. दरअसल, जब शाहरुख से विक्की कौशल ने पूछा कि क्या ‘पुष्पा’ पहले उन्हें ऑफर हुई थी. तो वो कहते हैं, ‘अरे यार तुमने मेरी दुखती नब्ज पर हाथ रख दिया. मैं सच में पुष्पा करना चाहता था’.
शाहरुख ने फिल्म को रिजेक्ट करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि वह अल्लू अर्जुन के स्वैग को मैच नहीं कर पाते. इसलिए, उन्होंने ये फिल्म नहीं की थी.
180 करोड़ के बजट में बनी थी पुष्पा
बता दें कि ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थी. दोनों की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर बवाल मचा दिया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए 360-373 करोड़ रुपए कमाए थे.
पुष्पा 2 और छावा में होगी भिड़ंत
बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का सामना विक्की कौशल की फिल्म छावा से होगी, क्योंकि दोनों ही फिल्में 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले पुष्पा 15 अगस्त को रिलीज हो रही थी. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस पीरियड-ड्रामा में विक्की कौशल संभाजी महाराज के रोल में दिखाई देंगे. विक्की कौशल ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘न झुका हुआ, अखंड, अजेय, एक साम्राज्य को चुनौती देने का साहस.’
फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. वहीं अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाएंगे. आशुतोष राणा, सरसेनापति हंबीराव मोहिते और दिव्या दत्ता, सोयराबाई का रोल निभाएंगी. इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और नील भूपालम भी दिखाई देंगे.