“बार्बी” ने इस सप्ताहांत 5 करोड़ 30 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की।
बार्बी ने एक बिलियन डॉलर की कमाई करके एक जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया
बार्बी फिल्म की धमाकेदार कमाई का सफर तो जारी है ही बार्बी की कमाई के आंकड़े लाखों, करोड़ों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। रिलीज के बाद से अब तक बार्बी ने एक बिलियन डॉलर की कमाई करके एक जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया उन्होंने पेटी जेनकिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिनकी फिल्म “वंडर वुमन” इस मामले में अब तक सबसे आगे थी।
रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया
फिल्म बार्बी की बात करें तो ये फिल्म पिछले महीने 21 जुलाई को रिलीज हुई थी, रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है और कमाई के मामले में एक-एक कर कीर्तिमान रचती नजर आ रही है। इस फिल्म को दर्शकों ने बड़े पर्दे पर हाथोंहाथ लिया और, अब इस गुलाबी गुड़िया ने फिल्म की महिला डायरेक्टर के नाम एक बड़ा इतिहास दर्ज करवा दिया है जिसकी उम्मीद खुद शायद फिल्म मेकर वॉर्नर ब्रदर्स को नहीं थी।
तीन सप्ताह से शीर्ष पर
एक आकलन के अनुसार “बार्बी” ने इस सप्ताहांत 5 करोड़ 30 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की। मार्गोट रोबी अभिनीत और निर्मित फिल्म तीन सप्ताह से शीर्ष पर काबिज है। बॉक्स ऑफिस के आधुनिक इतिहास में केवल 53 फिल्म ही एक अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई कर पाई हैं। फिल्म की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने रिलीज के बाद से अब तक 8 हजार 268 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म अभी भी लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है। मारगोट रॉबी ने फिल्म में बार्बी का लीड रोल प्ले किया है और इसका निर्देशन किया है ग्रेटा गेरविक ने।
‘बार्बी’ ने अपने 17 दिनों के अब तक के सफर में कई नए रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। यह एक तरफ जहां Greta Gerwig के डायरेक्शन में बनी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है, वहीं किसी महिला डायरेक्टर की यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड
साल 2023 में 17 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी ‘बार्बी’ के नाम है। इसके अलावा यह सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली नॉन-सीक्वल फिल्म भी है। साथ ही यह किसी खिलौने पर आधारित दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है।
फिल्म में मार्गोट रॉबी और रयान गोस्लिन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर बार्बी फिल्म की टक्कर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपनहाइमर के साथ हैं।