सनी देओल की ‘गदर 2’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वह दिन आ चुका है। 11 अगस्त को ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज के बाद भारी संख्या में फिल्म देखने लोग पहुंच रहे हैं। एडवांस बुकिंग के दौरान फिल्म ने पहले ही 20 लाख टिकटें बेच ली हैं. ये बात डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शेयर की। लोग सोशल मीडिया पर जमकर इस फिल्म का रिव्यू लिख रहे हैं।
फिल्म को मिला जुला रेस्पांस मिल रहा
ट्विटर पर ‘गदर 2’ को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ का कहना है कि ‘गदर 2’ एकदम आउटडेटेड है तो कुछ ने इस बात पर निराशा जताई है। फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म कुछ लोगों को काफी पसंद आई है तो वहीं कुछ लोगों ने इसमें बहुत सी खामियां खोज ली हैं। कुछ नेटिजन्स का कहना है गदर 2 उस मसाला मूवी की तरह दिखती है जो हम चाहते थे, हो सकता है ये part 1 की तरह अच्छी ना हो, लेकिन इन सभी बेकार फिल्मों से अच्छी होगी जो वो बना रहे हैं…. तारा सिंह दमदार लगे!
इस फिल्म में देओल ने पाकिस्तान में जो हैंडपंप उखाड़ा था उसे पाकिस्तानियों को खौफजदा कर दिया था वहीं गदर 2 में सनी इस बार हैंडपंप उखाड़ते नहीं है बस देखते हैं और पाकिस्तानी दुश्मन पसीना-पसीना हो जाते हैं।
Social Media पर लोगों की प्रतिक्रिया
कुछ ने इस बात पर निराशा जताई है कि ‘गदर 2’ में सनी देओल के कुछ ही सीन्स हैं। लेकिन सनी देओल की तारा सिंह के रोल में खूब तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि सनी देओल ने तारा सिंह बनकर जो गदर मचाया है, उसे कोई नहीं रोक सकता हैं।
गदर के 22 साल बाद इसका सीक्वल आया है, खास बात ये है कि फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट ही नजर आ रहा है। जिसकी वजह फिल्म को लेकर लोग काफी खुश हैं। सनी और अमीषा ने हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग इंडियन आर्मी के लिए रखी थी, जिसके बाद फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है जिसकी वजह फिल्म को लेकर लोग काफी खुश हैं। एक netizens ने कहा, फिल्म में पुरानी यादों का महत्व है।
सनी देओल की फीस के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, ‘सच बताऊं तो सनी ने खुद ही अपनी फीस कम कर दी. इन दिनों एक्टर्स की फीस डायरेक्टर्स से बहुत ज्यादा है.’
गौरतलब है की इस फिल्म में तारा सिंह के बेटे का किरदार डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने किया हैं।