OMG 2 Review: Akshay Kumar ने जीता दिल, सेक्स एजुकेशन पर स्ट्रॉन्ग मैसेज

Akshay Kumar की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है। यह फिल्म ११ अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

‘ओह माय गॉड 2’ में Akshay Kumar के अलावा लीड रोल में पकंज त्रिपाठी, यामी गौतम, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल से लेकर अरुण गोविल जैसे स्टार्स हैं।  इस बार सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इस बार परेश रावल नहीं बल्कि पकंज त्रिपाठी हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट से पास किया है। ये फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है, जहां इस बार अक्षय कुमार श्रीकृष्ण के नहीं बल्कि भगवान शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है की साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ को काफी सफलता हासिल हुई थी। अब 11 साल बाद इसका दूसरा पार्ट देखने को मिल रहा जो काफी दमदार है और जिसे खूब सराहा जा रहा है। पहली फिल्म में Akshay Kumar ने भगवान कृष्ण का शानदार किरदार निभाया था। वहीं, ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे।

‘ओएमजी २’ की कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। इस फिल्म में Akshay Kumar ने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया है। आपको बता दें की अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म को टीजर रिलीज के बाद से ही कई विवादों का सामना करना पड़ना रहा था। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘ए सर्टिफिकेट’ देकर पास किया। इतना ही नहीं, फिल्म को उज्जैन के महाकाल मंदिरों के पुजारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था

बता दें कि फिल्म का पहला शो खत्म हो चुका है और फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पहला शो देखने के बाद लोगों को कहना है कि हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए। फिल्म की स्टोरी लाइन हो या डायरेक्शन सब कुछ काफी बेहतरीन है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से फिल्म सेक्स एजुकेशन पर स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है वह वाकई तारीफ के काबिल है।

सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा की यह फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए। ओएमजी 2 उम्मीद से ज्यादा अच्छी फिल्म बनायीं गयी है। फिल्म की स्टोरी लाइन हो या डायरेक्शन सब कुछ काफी बेहतरीन है। कई लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।

Akshay Kumar ने ट्वीट करके अपने प्रशंषकों से से इस फिल्म को देखने की रिक्वेस्ट भी की है। बॉक्स ऑफिस पर ‘ओह माइ गॉड २’ सनी देओल की फिल्म ‘गदर २’ से टकराई है , जिसका काफी बज बना हुआ है। संयोग से दोनों ही फिल्में सीक्वल्स हैं।

‘ओह माय गॉड 2’ के रिव्यू जब आना शुरू हुए तो सब चौंक गए। फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट शानदार बताई जा रही है। ऐसे में एक नई उम्मीद जागी है कि क्या वाकई ओएमजी 2 बढ़िया परफॉर्म कर पाती है या नहीं।