Manisha Rani का फूटा गुस्सा, “महेश भट्ट मेरे पिता जैसे हैं’ पिता अपनी बेटी को गले लगा सकता है”

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जितने भी कंटेस्टेंट्स आए। उनमें से दर्शकों को सबसे प्यारा जिसका अंदाज़ लगा वो थीं बिहार की Manisha Rani। जिन्होंने अपने बिहारी अंदाज़ और क्यूटनेस से सभी का दिल ही नहीं जीता बल्कि भरपूर मनोरंजन भी किया।

मनीषा की सभी के साथ बहुत बनती थी पर सबसे ज्यादा किसी के साथ उनका बॉन्ड बना तो वे थे अभिषेक मल्हन। उन दोनों की केमिस्ट्री बहुत भाया। इन दोनों की दोस्ती इतनी पसंद की जा रही थी कि इनके नाम का लोगों ने हैशटैग Abhisha तक बना दिया।

वहीँ एलवीश यादव पर उनका प्यार भी देखने लायक था। उन दोनों की छेड़छाड़ बहुत ही प्यारी थी। Manisha Rani का उनसे kiss माँगना या रात को सोते वक़्त चुपके से जाकर अपनी फोटो लेकर उसपर एलवीश से kiss मांगना, वाकई बहुत मज़ेदार था।

लेकिन जब महेश भट्ट पूजा भट्ट से मिलने घर में आते हैं तो महेश भट्ट कभी Manisha Rani का हाथ पकड़े नजर आए तो कभी मनीषा रानी को गले लगा लिया।

जब इसकी फुटेज सामने आई तो इंटरनेट यूजर्स भड़क गए और उन्होंने महेश भट्ट पर Manisha Rani को अनकंफर्टेबल करने के आरोप लगाए। इसको लेकर महेश भट्ट को काफी ट्रोल किया गया था।

Manisha Rani  ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जताई

लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद Manisha Rani  ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जताई है। बिग बॉस OTT 2 की फाइनलिस्ट मनीषा रानी ने शो से बाहर आने के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट के बारे में बात की।

मनीषा रानी- ‘महेश भट्ट मेरे लिए पिता जैसे हैं’

मनीषा ने कहा कि महेश ‘एक बहुत बड़े निर्देशक हैं’ और उनसे मिलना उनका सपना था। मनीषा रानी ने यह भी कहा कि उनके इरादे बहुत नेक थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महेश भट्ट उनके पिता के जैसे हैं।

महेश भट्ट ने बिग बॉस OTT 2 के घर के अंदर जाते ही मनीषा को गले लगा लिया। जबकि मनीषा उनके पैर छूने के लिए आगे बढ़ रही थीं।

महेश ने मनीषा को उनके पैर छूने से मना किया और फिर उन्हें गले लगा लिया। मनीषा ने कहा कि वो काफी लकी हैं कि उन्हें महेश भट्ट से मिलने का मौका मिला।

मनीषा ने कहा-“महेश भट्ट मेरे लिए पिता की तरह है, जब वो बिग बॉस के घर में आए तो वो सभी कंटेस्टेंट्स से बड़े ही प्यार से मिले। सब को उन्होंने प्यार और आशीर्वाद दिया।

इस बात को लेकर ये सब कहना बिल्कुल गलत है। महेश भट्ट के लिए हम उनके बच्चे थे, मुझे उन्होंने अपनी बेटी की तरह प्यार किया। पिता अपनी बेटी को गले लगा सकता है, किस कर सकता है.”

मनीषा रानी- मैं बिल्कुल भी असहज नहीं थी

मनीषा ने कहा कि “मैं बिल्कुल भी असहज नहीं थी, अगर लोग सोच रहे हैं कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ, तो यह बहुत गलत है।

पूजा- आप लोगों की सोच को कंट्रोल नहीं कर सकते

पूजा ने कहा- जब मनीषा शो के दूसरे लोगों को गले लगाती हैं या किसी को किस करने के लिए कहती हैं तो किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती।

मुझे लगता है कि लोग ये भूल जाते हैं कि दुनिया हमें वैसे ही दिखती है जैसे हम होते हैं, दुनिया हम वैसे नहीं देखते जैसे दुनिया है। लोगों की सोच पर आप क्या कह सकते हैं?