भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार Rajinikanth आज Jharkhand में स्थित Rajrappa Temple में दर्शन के लिए गए थे। उन्होंने रांची से करीब 80 किमी की दूरी पर स्थित रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इस समय अपनी फिल्म जेलर को लेकर चर्चा में है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सारा प्यार मिल रहा है। इस बीच Rajinikanth Jharkhand की राजधानी रांची पहुंचे और वहां शक्तिपीठ छिन्मस्तिका देवी की पूजा अर्चना की।
बता दें की मंदिर में देवी के कटे सिर की पूजा होती है। सिनेस्टार Rajinikanthने इस दौरान राज्यपाल से भी शिष्टाचार भेंट कीं। वो Jharkhand रांची स्थित योगदा आश्रम पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि सुपरस्टार Rajinikanth इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को पूरी दुनिया के दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलर तमिलनाडु में 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने वहां करीब 25 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसके बाद कर्नाटक में ११ करोड़ ने अच्छी कमाई की है।
आंध्र प्रदेश तेलंगाना से 7 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वहीँ इस फिल्म ने इस साल India में किसी तमिल फिल्म के लिए पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
सुपरस्टार Rajinikanth ने 2 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म जेलर में वो फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे है। जानकारी में सामने आया है की रजनी सुपरस्टार फिल्म जेलर के ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक में टिकट बिक रहे हैं, जिनकी कीमत ₹5000 तक ली जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जेलर की एडवांस बुकिंग ने दुनियाभर से ₹122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
इस फिल्म को लेकर साउथ में इतना बज बना हुआ है कि इस फिल्म को देखने के लिए देश के दो शहरों में वर्कर्स की छुट्टी कर दी गयी है इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की इस फिल्म की कमाई कितनी हो सकती है ये कितना बिजनेस करेगी।
गौरतलब है की ये फिल्म जेलर Rajinikanth की 169वीं फिल्म हैं. इसी वजह से फिल्म को पहले थलाइवा 169 नाम दिया गया था. बाद में फिल्म का नाम बदलकर जेलर कर दिया गया.