Abhishek Bachchan और सैयामी खेर स्टारर घूमर 18 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी लें बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। इस फिल्म का जहां एक ओर क्रिटिक्स से लेकर सेलेब्स की ओर से भी खासी तारीफें मिल रही हैं वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई के लिए भी स्ट्रगल कर रही है।
अच्छी स्टोरी होने के बाद भी दर्शकों का रिस्पांस अच्छा नहीं मिल रहा इस फिल्म को। सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 85 लाख से शुरुआत की थी लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई की बात करें तो महज़ एक करोड़ बीस लाख कमाए हैं। घूमर ने दो दिनों में सिर्फ 2.5 करोड़ की बिज़्नेस की है। फिल्म को काफी अच्छी रिव्यु भी मिली है इसलिए कहा जा रहा है की फिल्म बेहतरीन साबित हो सकती है।
गौरतलब है की फिल्म की पहले दिन की कमाई ३ करोड़ की है यानी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है। घूमर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अच्छी रिव्यु मिली है। कई क्रिकेटर्स ने भी इसकी काफी सराहना की है।
और इस फ़िल्म को रिलीज होते ही सिर्फ लगभग 350 स्क्रीन मिली जो कि Abhishek Bachchan के कैरिअर के अबतक के सबसे कम स्क्रीन में रिलीज होने वाली फ़िल्म घुमर बन चुकी है तो फ़िल्म के पास स्क्रीन्स कम है तो सिंपल सी बात है कि फ़िल्म के कलेक्शन ज्यादा हो ही नहीं सकते फ़िल्म को ज्यादा कमाई करना है तो ज्यादा स्क्रीन की जरूरत है हालांकि वैसे भी घूमर का कोई खास प्रमोशन नहीं हुआ था।
फिल्म में Abhishek Bachchan की एक्टिंग भी खासी तारीफें बटोर रही है, लेकिन फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही थिएटर्स में स्ट्रगल कर रही है। जो दूसरे दिन भी जारी रहा। फर्स्ट वीकेंड से जहां मेकर्स को खासी उम्मीदें होती हैं वहीं इस फिल्म के लिए पहले दिन के मुकाबले फर्स्ट वीकेंड तो अच्छा रहा लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही है। शनिवार को इसके नाइट शोज काफी देखे गए। हिंदी में शोज की ऑक्यूपेसी 29.97 प्रतिशत रही।
फिल्म में Abhishek Baccchan के अलावा सैयामी खेर (Saiyami Kher), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) भी अदम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के इर्द-गिर्द ही घूमती है। Abhishek Bachchan ने 5 साल बाद बड़े परदे पर वापसी किया है। देखना ये है की क्या वो इस फिल्म के जरिये दर्शकों का प्यार पा सकेंगे।