देओल परिवार काफी खुश
सनी देओल की फिल्म की सफलता देख देओल परिवार भी काफी खुश है. इस मूवी ने देओल परिवार को पहले से भी करीब ला दिया है।
Hema Malini ने भी ‘गदर 2’ देखी
Sunny पाजी ने सौतेली माँ की वीडियो को इंस्टाग्राम पर किया शेयर
साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्देशक और बाकी कलाकारों को भी सराहा था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अब Hema Malini के इस कमेंट पर फिल्म स्टार Sunny Deol ने हाल ही में अपनी सौतेली मां Hema Malini के इस वीडियो को इंस्टास्टोरी पर शेयर कर अपना आभार प्रकट किया है।
जिसके बाद Sunny Deol के फैंस में उनके देओल परिवार के बीच घटती दूरियों को देख खुशी की लहर उठ गई है। सनी ने हेमा का यही वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। इससे साफ है कि इनके आपसी रिश्ते अपनी पुरानी कड़वाहट भूल चुके हैं और अब सबके बीच रिश्ता मधुर हो चुका है।
हेमा मालिनी ने सौतेले बेटे Sunny की पहली बार की पब्लिकली तारीफ
गौरतलब है की Hema Malini ने अपने सौतेले बेटे Sunny Deol की पहली बार पब्लिकली तारीफ की थी। और फिल्म से काफी खुश नज़र आ रहीं थीं। आपको बता दें कि अभिनेत्री हेमा मालिनी को 19 अगस्त के दिन मुंबई के एक थिएटर के बाहर सनी देओल की फिल्म गदर 2 देखकर लौटते हुए स्पॉट किया गया।
इस दौरान पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि फिल्म कैसी लगी। वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेत्री Hema Malini कहती है कि बहुत ही अच्छा लगा जो उम्मीद थी वैसी ही थी। दिल से ऐसा लग रहा था कि 70 से 80 के दशक के उस जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है।
सनी पुरानी बातों को भूलकर फिर से जुड़ेंगे
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया था, “सनी पाजी इस समय बेहद खुश हैं, क्योंकि उन्होंने लंबे समय बाद ‘गदर 2’ के साथ बड़ी सफलता हासिल की है। इसलिए वह अतीत की कड़वी बातों को भूलकर वर्तमान पर फोकस करना चाहते हैं। इस साल वह भाइयों बॉबी देओल और अभय देओल के साथ राखी के दिन अपनी बहन के घर जा सकते हैं।” हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
ईशा देओल ने अपने भाई सनी देओल की फिल्म गदर 2 की स्क्रीनिंग होस्ट की
यह एक अच्छी फिल्म है। गौरतलब है कि Hema Malini से पहले उनकी बेटी ईशा देओल ने अपने भाई सनी देओल की फिल्म गदर 2 की स्क्रीनिंग होस्ट की थी। इसमें उनकी बहन अहाना देओल, बॉबी देओल और खुद तारा सिंह एंट्री करते हुए नजर आए थे। जबकि भाई-बहन की जोड़ी ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए थे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।