Seema Deo: ‘आनंद’ फेम एक्ट्रेस का निधन, अमिताभ बुलाते थे ‘भाभी’

Seema R Dev Anand Ramesh Dev

‘आनंद’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दिग्गज बॉलीवुड और मराठी फिल्म अभिनेत्री Seema Deo का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया। सीमा देव लंबे समय से बीमार चल रही थीं। वो एल्ज़िमर नामक बीमारी से लड़ रही थीं।

डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद Seema Deo की जान नहीं बच पाईं। बता दें कि उन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

Seema Deo के बेटे ने इस बात की जानकारी दी कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहीं। एक्ट्रेस ‘आनंद’ के अलावा ‘कोरा कागज’ में भी अहम भूमिका निभाई। उन्हें इन शानदार किरदारों के लिए याद किया जाएगा।

उनके बेटे ने बताया वो पिछले 3 सालों से अल्जाइमर की बीमारी से भी पीड़ित थीं और आज बीमारियों से जंग लड़ते हुए उन्होंने अपने बांद्रा वाले घर में आज सुबह दम तोड़ दिया है।

Seema Deo अपने पति रमेश और अमिताभ बच्चन सहित अन्य अभिनेताओं के साथ म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर ‘आनंद’ में प्रमुख भूमिका के लिए बेहद याद किया जाता है।

गौरतलब है की आनंद फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना भी थे। रमेश देव ने ‘आनंद’ में अमिताभ बच्चन के दोस्त डॉ. प्रकाश कुलकर्णी का किरदार निभाया था। उस फिल्म में Seema Deo ही उनकी पत्नी के किरदार में थीं। अमिताभ बच्चन फिल्म में उन्हें भाभी कहकर बुलाते थे। बॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है और सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।

सीमा देव ने अपने फिल्मी करियर में 90 हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। साल 1960 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है। सीमा देव ने ‘सरस्वतीचंद्र’ (1968), ‘आनंद’ और ‘ड्रीम गर्ल’ (1977) जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया।

Seema Deo का असली नाम नलिनी सराफ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘मियां बीवी रजा’ से की थी। इसके बाद वह ‘भाभी की चूड़ियां’, ‘दस लाख’, ‘कोशिश’, ‘कोरा कागज’, ‘संसार’ और ‘सुनहरा संसार’ व ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसी फिल्में शामिल हैं।