Kareena Kapoor अपना जादू दिखने के लिए अब फिल्म ‘जाने जान’ से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर आउट किया गया है जिसमे करीना काफी आकर्षक लग रही हैं. टीज़र में करीना एक बिलकुल अँधेरे कमरे में जाने जान गाते हुए दिख रही हैं.
करीना का डिफरेंट लुक
इस चंद सेकेंड के टीजर में ही Kareena Kapoor ने सबको अपना दीवाना बना लिया है. अब तक के सबसे डिफरेंट रोल में नजर आ रही हैं वो इस टीज़र में . इसके साथ ही जयदीप अहलावत और विजय वर्मा दिलचस्प किरदार में नजर आ रहे हैं.
रिलीज़ डेट
जाने जान २१ सितम्बर को Kareena Kapoor के बर्थडे पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है .
नेटफ्लिक्स ने किया रिलीज
नेटफिक्स ने इस फिल्म के टीज़र को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, “जाने जान आ रही है, हमारे अपने जाने जान Kareena Kapoor के जन्मदिन पर”. इस टीजर के आते ही फैंस सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं.
टीज़र ने लोगों को बनाया दीवाना
इस चंद सेकेंड के टीजर में करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) हाथ में माइक पकड़े गाना गाते हुए नजर आ रही हैं , विजय वर्मा कार से बार निकलते हुए तो वहीं जयदीप अहलावत के फेस के एक्सप्रेशन और फिर करीना का एक और सीन आखिर में जबरदस्त है. इसमें करीना काफी तकलीफ में नजर आ रही हैं.
टीज़र कास्ट
सुजॉय घोष की फिल्म ‘जाने जान’ के टीज़र में करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नज़र आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म का टीजर Kareena Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इससे पहले करीना ने कल फिल्म को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था.
क्राइम थ्रिलर से भरपूर
बता दें कि सुजॉय घोष की ये सिग्नेचर फिल्म क्राइम थ्रिलर से भरपूर होने वाली हैं। फिल्म में करीना एक मां का रोल प्ले कर रही हैं, जबकि जयदीप अहलावत डबल रोल में दिखने वाले हैं, जबकि विजय वर्मा एक हैंडसम पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले हैं।
करीना के जन्मदिन पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में करीना को अलग ही अवतार और रोल में देखा जाएगा। हालांकि इसमें खास बात ये भी है कि फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी और 21 सितंबर को ही Kareena Kapoor का जन्मदिन हैं।