Gadar 2 vs Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना स्टारर ने ‘गदर 2’ की कमाई को पछाड़ा

Dream Girl 2 Ayushman Khurana Sunny Deol Gadar 2

Gadar 2 की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई घटी है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बीते सोमवार को 4.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक 460.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।  ‘गदर 2’ की कमाई अपने तीसरे वीक में चल रही है जो कि जबरदस्त दिख रहा है। वहीं फिल्म वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर चुकी है।

वहीं, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने सोमवार को 5.42 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2′ के सामने फिल्म Gadar 2’ की कमाई की है।

गौरतलब है की 2019 में ‘ड्रीम गर्ल’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर खूब चला था। खुराना ने पूजा बनकर लोगों के दिलों पर राज किया। अब 2023 में भी लोग पूजा के दीवाने हुए जा रहे हैं। राज शांडिल्य अपनी सुपरहिट फिल्म का सीक्वल लेकर आए हैं जो 25 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुआ है।

अब दिन पर दिन गिरने लगा है। शुक्रवार को जहां Gadar 2 ने 7.10 करोड़ कमाए तो वहीं खुराना की फिल्म ने 10.69 करोड़ रुपए से शुरुआत की। वहीं शनिवार की कमाई के मामले में भी Gadar 2 पीछे रही। अर्ली ट्रेंड के हिसाब से अनिल शर्मा डायरेक्शन ने 12.50 करोड़ कमाए तो वहीं आयुष्मान की फिल्म 14.02 करोड़ रुपए के साथ आगे निकल गई।

इसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। ये साल 2019 में रिलीज ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म का सीक्वल है. ट्विटर पर Dream Girl 2 मूवी को काफी सराहा जा रहा है . लोग इसे फुल फॅमिली के साथ देखने की सलाह दे रहे हैं . पब्लिक का कहना है है ये फुल एंटरटेनमेंट मूवी है वहीँ एक वर्ग ऐसा भी है जिनका कहना है लड़कियों का मज़ाक उड़ाया गया है इस फिल्म में .

कई यूजर्स ने इस फिल्म को सुपर हिट भी बताया है। एक यूजर ने ट्वीट किया, “आयुष्मान खुराना की एक्टिंग सुपर हिट है.. पूजा एक बार फिर से लौट आयी है ” सिर्फ यही नहीं, लोगों ने अनु कपूर की भी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी की है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मंजोत सिंह और सीमा पाहवा नजर आए हैं। Dream Girl 2 फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।