Sunny Deol की फिल्म ‘गदर 2’ को सालों पहले भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था और २२ साल बाद भी इसे पसंद किया जा रहा है। 1971 के लाहौर में सेट इस कहानी में तारा सिंह के अकेले पाकिस्तान में जाकर अपने प्यार के लिए लड़ना दिखाया गया था और २२ सालों बाद अपने बेटे के लिए पकिस्तान से लड़ना दिखाया गया है। जिसे 19 दिन बीत जाने के बाद भी सराहा जा रहा।
ग़दर 2 की कमाई में मंगलवार को फिर से तेजी दिखी है। फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं आज भी दर्शक इसे भारी संख्या में देखने सिनेमाघर पहुंच रहे है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म एक बार फिर से दो दिनों तक अपना रंग खूब जमाने वाली है।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की तीसरे सोमवार की कमाई में गिरवट आई थी जो, मंगलवार को उसमें इजाफा दिखा। यानी तीसरे मंगलवार को फिल्म 5.10 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सोमवार को 4.60 करोड़ रुपये की कमाई ही की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म २० वे दिन 700 करोड़ रूपये तक कमा सकता है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 472,75 करोड़ रूपये के आसपास रहेगा
इस फिल्म को रिलीज़ हुए 19 दिन हो चुके हैं और इन 19 दिनों में कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 465.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है और इसकी वजह से कमाई में भारी उछाल आ सकता है। अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ‘गदर 2’ को यकीनन रक्षा-बंधन के हॉलीडे का फायदा मिल रहा है क्यूंकि दो दिनों की छुट्टियां होने से इसकी कमाई में इज़ाफ़ा हो सकता है
गौरतलब है कि ‘गदर 2,’ साल 2001 में आई ‘गदर’ का सीक्वल है, जिसमें Sunny Deol, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। वहीं इसके दो गाने पहली फिल्म के हैं, जिन्हें रिवाइस किया गया है।
मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी Sunny Deol और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अनिल शर्मा ने ही साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का भी डायरेक्शन किया था। इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
मंगलवार, 29 अगस्त को इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी 19.79% रही। इसमें सुबह के शो में 9.69%, दोपहर के शोज़ में 15.54%, ईवनिंग शोज़ में 15.54% और नाइट शोज़ में 34.18% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।
एक्टिंग की बात करें तो तारा सिंह के अवतार में Sunny Deol फिर से छा गए हैं चाहे सकीना के आगे पिघलना हो या फिर गुस्से वाले सीन, सनी देओल का स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है वहीँ सकीना के रोल में अमीषा पटेल काफी जँच रही हैं ।