Shah Rukh Khan की ‘जवान’ के टिकटों के प्राइस पर चकरा सकता है माथा

Shahrukh Khan Bald Look Jawan Jawan Release Shahrukh Khan Shahrukh Khan Bald Look

Shah Rukh Khan की फिल्म जवान (Jawan) का क्रेज लोगों पर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. जवान 7 september को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसको लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है. एडवांस बुकिंग के मामले में अब Shah Rukh Khan की जवान सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं जवान कितने करोड़ का अब तक बिजनेस कर चुकी है और गदर 2 से कितनी पीछे है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान के पहले दिन हिंदी में 6,75735 टिकट बिक चुके हैं. वहीं तमिल की बात करें तो 28,945, तेलुगू में 24010 और हिंदी आईमैक्स में 13268 टिकट बिक गए हैं. जिनका टोटल किया जाए तो 7.41 लाख टिकट बिक चुके हैं. इसका कलेक्शन काउंट किया जा तो वह 21.14 करोड़ होता है. इसका मतलब ये है कि ओपनिंग डे पर जवान की कमाई 21.14 करोड़ तो पक्की है.

आपको बता दें की Shah Rukh Khan की जवान ने रिलीज से पहले ही गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गदर 2 ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं जवान अब 21.14 करोड़ तो पक्का ही करेगी. ये कलेक्शन और भी बढ़ सकता है.

फिल्म ने एडवांस बुकिंग से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई शुरू कर दी है. ‘जवान’ में Shah Rukh Khan के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में हैं. ये मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Jawan

मुंबई के एक और फिल्म समीक्षक निशित शॉ ने बताया की विदेशों में भी Shah Rukh Khan के जवान (Jawan) फिल्म के टिकट तेज़ी से बिक रहे। “यूके (यूनाइटेड किंगडम) में जवान के एडवांस बुकिंग में भारी वृद्धि, ट्रेलर के बाद, फिल्म ने भारी मुनाफा कमाया और वर्तमान में इसकी कुल अनुमानित कमाई £115K (करीब 1.19 करोड़ रुपये) है. सबसे बड़ी ओपनिंग के लिए Pathaan के पहले दिन (£३२०क, करीब 3.33 करोड़ रुपये) को आसानी से पीछे छोड़ देगा। विश्वास करना कठिन है कि यह सप्ताह के मध्य में रिलीज़ होगी!💯 💯”

यहां बताते चलें कि मुंबई में इस फिल्म ‘Jawan’ की एडवांस बुकिंग 30 अगस्त को ही शुरू हो गई थी जबकि दिल्ली में 1 सितम्बर से शुरू हुआ. ये फिल्म 2D qJऔर आईमैक्स फॉर्मैट में आ रही है. आईमैक्स, डायरेक्टर्स कट जैसे लग्जरी क्लास थिएटर स्क्रीन्स की बात करें तो ये टिकट काफी महंगे नजर आ रहे हैं, ऐसे थिएटर्स में मुंबई में ‘जवान’ के टिकट 2300 रुपये के हैं तो दिल्ली में 2400 रुपये के नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि टिकटों की इस बढ़ी कीमत से शाहरुख खान के फैन्स को फर्क नहीं पड़ रहा. मुंबई में लेट नाइट शोज़ के टिकट 2300 के हैं और कहा जा रहा है कि ऑलरेडी आधे टिकटों की बिक्री हो भी चुकी है।

‘Jawan’ को लेकर इतना क्रेज है कि कई थिएटर्स सुबह 6:30 से लेकर 7 बजे तक रखने को मजबूर हैं ताकि ऑडियंस को फिल्म देखने का अच्छा मौका मिल सके। एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले ही दिन 125 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली है और केवल इंडिया में ओपनिंग डे पर ये कलेक्शन 75 करोड़ रुपये का हो सकता है।