बॉलीवुड स्टार Shahrukh Khan, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की एक्शन फिल्म ‘जवान’ (Jawan) लम्बे इंतज़ार के बाद 7 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर मेकर्स और स्टार्स को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेकर्स ने इसे बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में उतारा है. वहीं, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिला, इसका अंदाजा तो Shahrukh Khan, की ‘जवान’ की एडवांस टिकट बुकिंग को देखते हुए ही लगा लिया गया था.
‘जवान’ को लेकर बुरी खबर
लेकिन इसी बीच फिल्म ‘जवान’ को लेकर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, Shahrukh Khan, की फिल्म ‘जवान’ ऑनलाइन लीक हो गई है। अब देखना होगा फिल्म के लीक होने बॉक्स ऑफिस पर कितना प्रभाव पड़ेगा होगा। Shahrukh Khan, की ‘जवान’ इन ऑनलाइन साइट्स पर लीक हुई है।
‘जवान’ को एचडी प्रिंट में ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध
‘जवान’ को एचडी प्रिंट में ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्ज और टोरेंट जैसी साइट्स पर फिल्म एचडी प्रिंट में धड़ल्ले से देखी और डाउनलोड की जा रही है. ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘जवान’ के लीक होने से इसके बॉक्स ऑफिस पर भी असर पड़ सकता है. Shahrukh Khan और फिल्म मेकर्स के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है .
फिल्म पठान भी लीक हुई थी
वैसे ये पहले बार Shahrukh Khan के साथ नहीं हुआ है. पहले भी उनकी फिल्म पठान लीक हुई थी लेकिन उससे उसकी कमाई पर कोई फरक नहीं पड़ा था. अब देखना ये है की जवान की कमाई पर इसका क्या असर पड़ता है. आपको बता दें की जवान का बजट करीब ३०० करोड़ रुपये है.
बॉलीवुड फिल्में पायरेटेड का शिकार
बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से लगातार कई फिल्मों को पायरेसी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो की कुछ समय पहले ही रिलीज हुई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ भी रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद ऑनलाइन लीक हो गई थी. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार 500 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके अलावा रजनीकांत की ‘जेलर’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ का जैसी हाल-फिलहाल में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों के नाम भी इस लिस्ट में शुमार हैं.
पायरेटेड फिल्में देखने पर हो सकती है जेल
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक, कॉपीराइट के तहत आने वाली किसी सामग्री की अवैध कॉपी को देखने या डाउनलोड करने या उसकी नकली कॉपी बनाने पर तीन साल की जेल की सजा हो सकती है। ऐसे मामलों में तीन लाख रुपए तक का जुर्माना भी हो सकता है। अगर आप पायरेटेड फिल्मों की तलाश में ब्लॉक वेबसाइट तक पहुंचते हैं को आपको इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से चेतावनी भी मिलेगी।
NewzFirst सभी दर्शकों से किसी भी फिल्म की पायरेटेड कॉपी या इंटरनेट पर गैरकानूनी तरीके से लीक हुए संस्करण को न देखने की अपील करता है।