शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने ने इस समय भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है। Jawan बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुंआधार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड कायम रही है। इस मतलब साफ है कि पूरे विश्व में फैले शाहरुख के फैंस ने फिल्म और अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए अपनी शानदार समीक्षा दी है .
शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा जगत के लिए नए बेचमार्क बना रही है. जवान ने तीन दिन में भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
‘जवान’ में Shahrukh Khan एक ऐसे अवतार में दिख रहे हैं, जैसा उन्हें पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखा गया. शाहरुख के एक्शन, इंटेंस लुक्स और स्वैग का क्रेज थिएटर्स में ऐसा जादू फैला रखा है की इस फिल्म की टिकट्स भी लोगों को आसानी से नहीं मिल रही है .
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीसरे दिन देश में ‘जवान’ का नेट कलेक्शन 73 से 75 करोड़ रुपये की रेंज में हुआ है. यानी सिर्फ तीन ही दिन में Shahrukh Khan की फिल्म ने ३०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है . दो दिनों में शाहरुख खान की फिल्म ने दुनिया भर में 240.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी वहीं तीन दिनों में इसने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये की कमाई कर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बनी तो वहीँ रिलीज़ के दूसरे दिन इसने देश में बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया .अब शाहरुख खान और गौरी खान के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकार्ड बना दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के दावे के मुताबिक फिल्म निर्देशक एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान ने रिलीज के तीसरे दिन देश के भीतर फिर एक बार 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ सिर्फ तीन ही दिन में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली Shahrukh Khan की जवान पहली हिन्दी फिल्म बन गई है.