SRK की ‘जवान’ रोजाना नए इतिहास गढ़ रही, किया 5०० करोड़ रूपये का आंकड़ा पार

shahrukh khan jawan

SRK की फिल्म जवान (Jawan) ने इस समय भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर ऐसे कमाल कर रही है जो पहले ना तो बॉलीवुड में पहले कभी देखे गए और ना ही सुने गए। जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रोजाना नए इतिहास गढ़ रहे हैं. Jawan  बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुंआधार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड कायम रही है, मतलब साफ है कि पूरे विश्व में फैले शाहरुख के फैंस ने फिल्म और अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए अपनी शानदार समीक्षा दी है।

SRK की फिल्म जवान (Jawan) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा जगत के लिए नए बेचमार्क बना रही है. जवान ने दुनियाभर में फिल्म ने महज चार दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। चार द‍िनों में शाहरुख खान की इस फिल्‍म ने विदेशी बाजार में भी 186.20 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर ल‍िया है। जबकि देश में फिल्‍म ने 343.80 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन क‍िया है। इस तरह चार दिनों में ही SRK के ‘जवान’ ने वर्ल्‍डवाइड 530 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

 

जवान का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है, लगातार ट्विटर पर ‘जवान’ का ट्रेंड अलग-अलग हैशटैग्स के साथ नजर आ रहा है। जवान की दीवानी आम पब्लिक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज भी बेहद इम्प्रेस नजर आ रहे हैं। ‘बाहुबली’ डायरेक्टर एस.एस राजामौली तक ने SRK और एटली के काम को देखकर उन्हें सलाम कर लिया है। इस वक्त चाहे फैन्स हो या न हो सभी की जुबान पर सिर्फ इस फिल्म का नाम चढ़ा है, यहाँ तक की सिलेब्रिटीज़ तक सबकी जुबान पर सिर्फ ‘जवान’ का ही नाम है।

 

एक बार SRK ने किसी इंटरव्यू में कहा था मेरा कोई कम्पटीशन नहीं है’ तो आज उनकी वो बात सच साबित हो गयी है।  वाकई उनका कोई सानी नहीं है।  57 के उम्र में भी वो इस कदर अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना रखा है ये किसी से भी छुपा नहीं है ।

Shahrukh Khan निर्देशक राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म  डंकी में  अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ भी नजर आएंगे। फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट का अभी भी इंतजार है. फिल्म के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में होंगी। कथित तौर पर विक्की कौशल को भी फिल्म के लिए बोर्ड पर लाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एक सोशल ड्रामा है जो बॉर्डर इमिग्रेशन मुद्दे ‘ डोंकी फ्लाइट ‘ पर आधारित है। इसे अन्य देशों में कई पड़ावों के माध्यम से किसी विदेशी देश में प्रवेश करने की अवैध विधि के रूप में जाना जाता है। वैध तरीकों से लक्षित देश में प्रवेश करने में असफल होने के बाद हर साल हजारों युवाओं द्वारा यह एक लोकप्रिय तरीका अपनाया जाता है।