SS Rajamouli ने किया नई फिल्म का ऐलान, नेटिज़ेंस ने दी नाम बदलने की सलाह

SS Rajamouli, South Film Director, Made In India

साउथ की फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर आरआरआर की बंपर सफलता के बाद अब साउथ से सबसे बड़े दिग्गज डायरेक्टर SS Rajamouli ने अगली फिल्म का एलान कर दिया। बाहुबली और आरआरआर की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर SS Rajamouli ने नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स शेयर की है। फिल्म के टाइटल के साथ उन्होंने कहानी से भी पर्दा उठा दिया है।

‘मेड इन इंडिया’ का वीडियो

SS Rajamouli ने 19 सितंबर को ‘मेड इन इंडिया’ का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर (X) हैंडल पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया कि जब पहली बार उन्होंने फिल्म का नैरेशन सुना था, तो इससे इमोशनली कनेक्ट कर गए।

इंस्टाग्राम पर शेयर

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी नई फिल्म का टाइटल और बाकी डिटेल्स शेयर किया है। SS Rajamouli ने नाम के साथ फिल्म की कहानी भी बताई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

‘मेड इन इंडिया’ बायोपिक फिल्म

इस फिल्म की बात करें तो, इसका नाम ‘मेड इन इंडिया’ है, जो एक बायोपिक है। SS Rajamouli ने फिल्म का टीजर भी जारी किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘जब मैंने पहली बार नरेशन सुना तो मैं इमोशनल हो गया था। वैसे तो बायोपिक बनाना ही अपने आप में बहुत मुश्किल काम है। लेकिन ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ पर बायोपिक बनाना और भी चैलेंजिंग है।’ मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ ‘मेड इन इंडिया’ प्रेजेंट कर रहा हूं।”

इस फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता कर रहे हैं। वहीं, ‘मेड इन इंडिया’ का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ करेंगे। बता दें कि दादासाहेब फाल्के को ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहा जाता है।

नेटिज़ेंस ने दी नाम बदलने की सलाह

वहीं SS Rajamouli के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। यूजर्स लगातार डायरेक्टर को फिल्म का नाम बदलने की सलाह दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि फिल्म का नाम ‘मेड इन इंडिया’ को हटाकर ‘मेड इन भारत’ कर दिया जाए. किसी एक यूजर ने लिखा है कि ‘प्रभाष को ले लो फिल्म हिट हो जाएगी.’ बता दें कि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है इतना ही नहीं, कई लोगों तो राजामौली को फिल्म के स्टारकास्ट के नाम भी सुझाए।

राजामौली की फिल्म RRR ने दुनियाभर में नाम कमाया। यहां तक कि फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड में एक टाइटल अपने नाम किया।