Jawan: 500 करोड़ का आंकड़ा पार, KGF-2 का तोड़ा रिकॉर्ड

Jawan, Shahrukh Khan

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan को रिलीज हुए तेरह  दिन हो चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर पैसा बरस रहा है। ये फिल्म रोज़ कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। जवान का जादू अब भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। वीकेंड हो या वीकडेस कोई फरक नहीं पड़ रहा इसकी कमाई पर. वीकेंड पर शानदार कलेक्शन के बाद फिल्म वीकडेज में भी टिकट खिड़की पर जमकर कलेक्शन कर रही है और इसी के साथ दूसरे मंगलवार यानी गणेश चतुर्थी के मौके पर फिल्म ने एक और मील का पत्थर पार कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड तोड़े हैं। इस बार एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ने सभी भाषाओं के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सेकनिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती फिल्म ने मंगलवार को ₹14 करोड़ का कलेक्शन किया। भारत में रिलीज़ होने के 13 दिन बाद अब यह ₹507.88 करोड़ हो गई है।Jawan Shahrukh Khan

Jawan जन्माष्टमी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने अपने शुरुआती दिन में भारत में ₹75 करोड़ कमाए और रविवार को ₹80 करोड़ तक पहुंच गई, जो इसका एक दिन का सबसे बड़ा कलेक्शन था। पहले हफ्ते में ही Jawan ने 389 करोड़ रुपये कमाए और अब बॉक्स ऑफिस पर अपना दूसरा हफ्ता पूरा करने से पहले ही फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। Jawan अब भारत में पठान, बाहुबली: द कन्क्लूजन और गदर 2 के बाद चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। इसने हाल ही में केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी कलेक्शन का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। World Wide Collection की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 883 करोड़ की कमाई की है।

SRK की ‘जवान’ ने ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ते हिए 507.88 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है, जबकि ‘केजीएफ 2’ की हिंदी भाषा का कुल कलेक्शन 435.33 करोड़ था और ‘जवान’ का हिंदी भाषा कलेक्शन 444.69 करोड़ है। वहीं आने वाले समय में फिल्म की और ज्यादा कलेक्शन की संभावनाए हैं।

Shahrukh Khan ने  साल 2023 की शुरुआत में एक रिकॉर्ड बनाया था. उनकी फिल्म ‘पठान’ ने जो 25 जनवरी को रिलीज हुई थी ने लगभग 50 दिनों में 1000 करोड़ का कलेक्शन किया और ये एक नया रिकॉर्ड था। इसके बाद फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया। अब इसी फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया है और वो है इंटरनेशनल मार्किट में भी अपनी धाक जमा कर ‘दुनिया की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन’ फिल्म बनना।

 ‘जवान’ का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चल रहा है। इंटरनेशनल मार्किट में  ‘जवान’ 2023 की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है, Shahrukh Khan की फिल्म ने 4 दिन की कमाई से ही, यहां 5.7 मिलियन डॉलर (47 करोड़ रुपये) कमाने वाली ‘जेलर’ को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें ‘जवान’ USA में ‘रॉकी और रानी’ के 7 मिलियन डॉलर (58 करोड़ रुपये) से भी आगे निकल गई है।