Kangana Ranaut अपने बेबाक अंदाज़ और बेबाक बयानबाज़ी के लिए जानी जाती हैं. वो काफी बिंदास अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. वहीं वह कई लोगों पर बिना नाम लिए सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधती रहती हैं. Kangana Ranaut सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती ही रहती हैं. इंडस्ट्री से जुड़े गहरे राज को उजागर करने से लेकर कंगना देश के मुद्दों पर भी बेबाकी से अपने विचार साझा करती नजर आती हैं.
अब Kangana Ranaut ने शाहरुख खान की जवान, पठान और सनी देओल की गदर 2 की अपार सफलता को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि इन फिल्मों ने बॉलीवुड में बिजनेस में बड़ा बदलाव किया है.
कंगना ने कहा, ‘सनी जैसे एक्टर की जरुरत है हमे’
हालिया रिलीज फिल्मों की सफलता को देखते हुए Kangana Ranaut से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड का दौर लौट आया है. इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उनका मानना है कि एक इंडस्ट्री के रूप में वे एक साथ आ गए हैं. उत्तर और दक्षिण के बीच विभाजन कम हो रहा है, और इंडस्ट्री ने निश्चित रूप से कुछ पुनर्विचार किया है. उन्होंने कहा, ‘सनी देओल जैसे लोग बहुत लंबे समय से दौड़ में नहीं थे, हमें उनकी जरूरत है.’
#KanganaSeSawalPublicKa: इतिहास मोदी को क्यों याद रखेगा..कंगना ने बताया
क्या कंगना रनौत 24 में मोदी के लिए वोट मांगेंगी?
मोदी के सवाल पर..कंगना का नेहरू वाला काउंटर@navikakumar के सवाल, @KanganaTeam के जवाब LIVE https://t.co/JMdND017PV
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 19, 2023
इन फिल्मों ने बदला बॉलीवुड को
शाहरुख खान की जवान, पठान और सनी देओल की गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं. इन तीनों फिल्मों ने बॉलीवुड बिजनेस को पूरा बदलकर रख दिया है. इन फिल्मों ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. लंबे समय के बाद बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया है.
शाहरुख खान की प्रशंसा की
कुछ दिनों पहले, कंगना ने ‘जवान’ के साथ एक बड़े पैमाने पर सुपरहीरो में बदलने के लिए शाहरुख खान की प्रशंसा की थी, और उन्हें न केवल गले लगाने और डिंपल के लिए बल्कि दुनिया को बचाने के लिए सिनेमा का भगवान कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि शाहरुख अपने बुरे दौर से निकलकर मजबूत होकर उभरे हैं। वहीं, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘ओएमजी 2’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी अन्य फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस साल रिलीज़ हुई फिल्में
मालूम हो कि 2023 में ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के अलावा कुछ और फिल्में भी रिलीज हुईं, जो अच्छी चलीं और कमाई भी की. इनमें ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘ओएमजी 2’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
हीरो को ज्यादा फीस पर कंगना का रिएक्शन
Kangana Ranaut ने कहा की बॉलीवुड में अभी भी हीरो को हीरोइन से ज्यादा फीस दी जाती है. उन्होंने कहा की वो सिर्फ अपनी शर्तों पर काम करती हैं और उन्होंने महिला केंद्रित फिल्में बनाने की एक मुहिम भी चलाई है, जिसके बाद से अब बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक पर वुमन सेंट्रिक प्रोजेक्ट आ रहे हैं. खुद कंगना रनौत भी वुमन सेंट्रिक फिल्में करती रही हैं. जल्द ही वह ‘चंद्रमुखी 2’, ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी.