Vivek Agnihotri की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. Vivek Agnihotri के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने देश को हिला कर रख दिया था। अब फिल्ममेकर एक और अनोखे मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लाए हैं. महामारी और वैक्सीन की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती द वैक्सीन वॉर पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। और अब लोगों के सामने इसका टीज़र भी जारी कर दिया गया है . फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ उन वैज्ञानिकों की कहानी है, जो स्वदेशी BBV152 वैक्सीन विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज की तारीख नजदीक आने पर Vivek Agnihotri ने ट्विटर (अब एक्स) पर अपनी नई फिल्म की एक ट्वीट शेयर की है. ‘ द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक Vivek Agnihotri ने एक्स पर टीज़र साझा किया और लिखा, “तारीख की घोषणा: प्रिय दोस्तों, आपकी फिल्म #TheVaccineWar #ATrueStory 28 सितंबर 2023 के शुभ दिन पर दुनिया भर में रिलीज होगी। कृपया हमें आशीर्वाद दें।” टीजर में फिल्म को भारत की पहली बायो-साइंस है.फिल्म बताया गया यह फिल्म 28 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पहले इस फिल्म के अगस्त में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद थी.
PRESENTING:
The trailer of your film #TheVaccineWar.
Film releases on 28th Sept 2023.Pl bless us. Thanks.❤️https://t.co/4kqPpBnWyg
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 12, 2023
Vivek Agnihotri द्वारा निर्देशित ‘द वैक्सीन वॉर’ भारतीय वैज्ञानिकों की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में कोविड-19 महामारी के खिलाफ उनकी लड़ाई और कैसे उन्होंने भारत और दुनिया के लिए एक किफायती वैक्सीन विकसित की, इसे दर्शाया गया है.यह फिल्म 28 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पहले इस फिल्म के अगस्त में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद थी.
कृपया अपने घर की maid और उसके परिवार के लिए भी टिकट ख़रीदें। सोचिए उसमे से कुछ बच्चे प्रेरणा लेकर वैज्ञानिक बन गये तो भारत की शक्ति क्या होगी। एडवांस बुकिंग खुल चुकी है @bookmyshow पर। 🙏🙏🙏 https://t.co/z5hsj8dNi5
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 25, 2023
जैसे ही फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीज़र जारी किया, पोस्ट को तुरंत लगभग 390K व्यूज और 11.6K लाइक्स मिले. कई नेटिज़न्स ने द वैक्सीन वॉर के टीज़र की प्रशंसा की. फिल्म की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है इसकी घोषणा फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर की है. उनके इस ट्वीट को काफी लिखे किया जा रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है की टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप अपनी माँ को अपनी मेड भी लेकर जाएँ और इस फिल्म को देखें.
Vivek Agnihotri और Pallavi Joshi की ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया हैं. ‘द वैक्सीन वॉर’ में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी ने अहम भूमिका निभाई है.