SRK की जवान की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई 20वें दिन भी जारी है. जहां फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं भारत में 600 करोड़ पार करने से कुछ ही दूर है, जो कि इस वीकेंड जवान हासिल कर लेगी और एक और नया रिकॉर्ड बनाती नजर आएगी. 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान की चर्चा कई महीनों से थी. इसी आंधी में कई फिल्में रिलीज़ हुई और धूल चाटती नज़र आयी लेकिन Mark Antony ने हार नहीं मानी और जवान की लहर के बीच अपना प्रभुत्व बनाये रखा.
जवान की आंधी के बीच ही Mark Antony आयी जो 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को तमिल, तेलुगू समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुई थी. विशाल कृष्णा स्टारर फिल्म मार्क एंटनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. शाहरुख खान की जवान की आंधी के बीच न सिर्फ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है बल्कि जवान को Mark Antony लगातार टक्कर भी दे रही है. भले ही इस फिल्म का हिंदी भाषा में कुछ खास असर नहीं रहा लेकिन साउथ रीजन में मार्क एंटनी SRK की जवान को पछाड़ने में कामयाब रही है.
View this post on Instagram
जवान ने हिंदी भाषा में तो बम्पर कमाई की है और अभी भी लगातार बनी हुई है पर साउथ में जवान कुछ खास कमाई नहीं कर पायी. बता दें पिछले सप्ताह जवान के तमिल लैग्वेज ने 50 लाख और तेलुगु ने एक करोड़ की कमाई की. वहीं Mark Antony ने मंगलवार को चार करोड़ कमाए. इसके तमिल वर्जन ने 3.6 करोड़ और तेलुगु ने 60 लाख की कमाई की.
फिल्म Mark Antony 40 करोड़ के बजट में बनी है, जिसने वर्ल्डवाइड 87.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जबकि भारत में यह कमाई 64.19 करोड़ है. वहीं इंडिया ग्रॉस 72.15 करोड़ है. हालांकि इस फिल्म ने तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की है. जबकि हर दिन फिल्म की कमाई 1 करोड़ से ऊपर देखने को मिल रही है.
मिनी स्टूडियोज के बैनर तले बनी कॉलीवुड फिल्म मार्क एंटनी को रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है जिसमें विशाल कृष्णा एस.जे. सूर्या, सुनील वर्मा, के. सेल्वाराघवन, रितु वर्मा और एमजी ने लीड रोल अदा किए हैं.
View this post on Instagram
बता दें, साउथ की इस साल रिलीज हुई विरुपक्षा और कांतारा भी सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धूम फिल्म ने मचाई थी.
इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विशाल, एस.जे. सूर्या और ऋतु वर्मा अहम किरदारों में नजर आए थे. जबकि इसे अद्विक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया था.