Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी, राज्य सरकार ने दी Y+ सुरक्षा

Shahrukh Khan

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला किया . दरअसल उनकी २०२३ में दो फिल्में पठान और जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और इन दोनों फिल्मों ने बम्पर कमाई की है. जिसकी वजह से उन्हें थ्रेट कॉल रिसीव हुए हैं. जिसकी वजह से किंग खान ने सरकार से सुरक्षा की मांग की.

Shahrukh Khan की इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख की सेफ्टी के साथ कोई लापरवाही नहीं बरतने का फैसला किया और महाराष्ट्र सरकार ने  उनकी सुरक्षा के लिए IG VIP सिक्योरिटी का आदेश दिया है, जिसके साथ ही उन्होंने शाहरुख की सुरक्षा व्यवस्था को Y + कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है.

हालांकि बता दें कि ये एक पेड सुरक्षा होगी, जिसका मतलब है कि शाहरुख खुद अपनी सिक्योरिटी का  खर्च उठाएंगे. इस Y + कैटेगरी सिक्योरिटी सर्विस के लिए शाहरुख महाराष्ट्र सरकार को भुगतान करेंगे. सूत्रों ने बताया की हाई पावर कमिटी के रिकमेंडेशन के बाद शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है. शाहरुख खान के साथ अब राज्य की VIP सुरक्षा यूनिट के 6 ट्रेंड कमांडो की टीम हर समय किंग खान की सुरक्षा में होगी, जो की MP-5 मशीन गन, AK-47 ऑसाल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्टल से लैस होंगे. इसके साथ-साथ सूत्रों ने यह भी बताया की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सुरक्षा के अलावा उनके घर 4 मुंबई पुलिस के जाबाज चौबीसो घंटे उनकी सुरक्षा के लिए पहरा देंगे और शाहरुख खान के घर मन्नत के आस-पास से निकल रहे लोगों पर नजर रखेंगे.