Ileana D’Cruz की बेटे कोआ के साथ पहली लंच डेट

Koa Phoenix Dolan, Ileana D’Cruz

Ileana D’Cruz कुछ महीने पहले ही मां बनी हैं डिक्रूज इस साल के अगस्त महीने में एक प्यारे से बेटे की माँ बनी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उस फोटो में एक्ट्रेस बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को स्ट्रोलर में लिटा रखी हैं और उसपर अपना प्यार लुटाते नजर आ रही हैं. इलियाना की उनके बेटे के साथ यह पहली फोटो है जब वह दोनों साथ में पहली बार बाहर आउटिंग के लिए निकले हैं.

बता दें Ileana D’Cruz  मां बनने के बाद पहली बार बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के साथ घर से बाहर निकलीं हैं और उन्होंने लंच आउटिंग की फोटो शेयर की हैं. फोटो में कैप्शन लिखा है कि, ‘बेबी और मां का साथ में पहला लंच आउटिंग. ‘

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की जिंदगी में उनके बेटे की एंट्री 1 अगस्त को हुई थी यानी उस दिन उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा. इलियाना ने अपने बेटे का चेहरा सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को दिखाया है.

इलिएना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने बेटे से जुड़ी छोटी बड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. Ileana D’Cruz अपने ऑउटफिट में काफी स्टाइलिश नज़र आ रहीं हैं. उन्होंने स्टाइलिश नीली डेनिम शर्ट, वाइट ड्रेस और ब्लैक टोपी पहनी हुई है और साथ में वाइट शूज है जो उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है. इलीना काले कलर के बेबी ट्रैम्प पर  झुकी हुई दिखाई दे रही हैंजिसमे उनका बेटा लिटाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

हालाँकि इस तस्वीर में Ileana D’Cruz ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया. इन दिनों वह अपना मदरहुड काफी शानदार अंदाज में एंजॉय करती नजर आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक ये फोटो किसी रेस्टोरेंट के पार्किंग का है. इलियाना डिक्रूज ‘बर्फी’, ‘रुस्तम’, ‘बादशाहो’, ‘रेड’, ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इलियाना डिक्रूज को आखिरी बार ‘सब गजब’ म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. उन्होंने रैपर बादशाह के साथ गाने पर परफॉर्म किया था. अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘बिग बुल’ में देखा गया था, जो कि 2021 में रिलीज हुई थी.