अजय देवगन और आर माधवन की जबरदस्त एक्टिंग से सजी फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी काले जादू और वशीकरण पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है.
‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. ‘शैतान’ में आर माधवन विलेन के रोल में नजर आएंगे, जबकि साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका फिल्म में अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं.
फिल्म क्रिटिक्स ट्रेड व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. शैतान ने अपने पहले दिन 15.21 करोड़ रुपए कमाए, तो वहीं वीकेंड पर भी दमदार कमाई की. फिल्म शैतान ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 19.18 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को अपने कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 20.74 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म शैतान ने कुल 55.13 करोड़ का कलेक्शन किया है.
The audience has spoken loud and clear: #Shaitaan wins HEARTS, conquers BOXOFFICE… A ₹ 55 cr+ *opening weekend* for a supernatural-thriller is an eye-opener and case study for those who undermine this genre… Fri 15.21 cr, Sat 19.18 cr, Sun 20.74 cr. Total: ₹ 55.13 cr. #India… pic.twitter.com/MZBlMzgfVo
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2024
इस फिल्म ने लगभग ‘दृश्यम 2’ के बराबर कमाई की है. ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.38 करोड़ रुपए कमाए थे.
खास बात यह है कि फिल्म को देखकर आए लोग ‘शैतान’ को एक शानदार फिल्म बता रहे हैं, जो आपको सीट से चिपकाए रहती है. फिल्म में कई ट्विस्ट हैं.
फिलहाल, दर्शक इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म के पोस्टर शेयर करके फिल्म की तारीफ में लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है. इसमें मजेदार ट्विस्ट हैं. कहानी शानदार है’.