‘Welcome 3′ इस दिन होगी रिलीज, Akshay के साथ मुन्ना भाई और सर्किट भी होंगे फिल्म में

Welcome 3 Akshay Kumar Sanjay Dutt Arshad Warsi

इन दिनों बॉलीवुड में इसके तीसरे पार्ट यानी ‘Welcome 3′ को लेकर गपशप चल रही है। हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में से एक,  Akshay Kumar -स्टारर ‘Welcome’ तो लगभग सभी ने देखी होगी। फिल्म के दोनों पार्ट को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला था।

साल 2007 में Akshay Kumar कि ‘वेलकम’ रिलीज हुई थी और साल 2015 में ‘वेलकम बैक’ रिलीज की गई थी। अब इस फ्रेंजाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट रिलीज डेट सामने आ गई है।

‘वेलकम 3’

अब फैंस तीसरे सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. फिल्म के निर्माताओं ने ऑफिशियल तौर पर Akshay Kumar की ‘Welcome 3 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की।

टाइटल  ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome To The Jungle)

इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म ‘Welcome 3 के टाइटल का भी अनाउंसमेंट किया है। इस फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट का टाइटल होगा ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome To The Jungle)।

सिनेमाघरों में क्रिसमस के मौके पर

Akshay Kumar की  Welcome to the Jungle नाम की यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निर्माताओं ने फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी के बाद जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी के बाद सुनील शेट्टी को बोर्ड पर लिया।

वहीं ‘Welcome 3 के स्टाइल की बात करते हुए एक करीबी सूत्र ने बताया कि, “यह जंगल पर आधारित एक कॉमेडी है. विचार अपनी तरह की एक अनूठी साहसिक कॉमेडी बनाने का है, जो पहले के दो भागों की तुलना में बड़े पैमाने पर हो”

फिल्म ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘Welcome 3 की रिलीज डेट की जानकारी ट्विटर पर दी गयी है। ट्वीट के जरिये मेकर्स फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म ‘‘Welcome 3 की रिलीज डेट के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर दिया है।

तीसरे पार्ट का नाम ‘Welcome to the Jungle’

‘Welcome 3  फ्रेंचाइजी की तीसरे पार्ट का नाम Welcome to the Jungle होगा। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म Welcome to the Jungle को क्रिसमस 2024 पर लाने का फैसला किया है।

‘Welcome’ 2007 में क्रिसमस पर ही रिलीज

गौरतलब है की प्रोड्यूसर ने फिल्म ‘Welcome’ को साल 2007 में क्रिसमस पर ही रिलीज किया था। इसमें Akshay Kumar और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थे। साथ ही अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल और फिरोज खान भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आये थे।

फिल्म का निर्देशन अनीज़ बज़्मी ने किया था और यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी।