‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ या ‘मडगांव एक्सप्रेस’ बॉक्स ऑफिस पर किसने दिखाया दम, जानिए डिटेल

इस शुक्रवार 22 मार्च को सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुईं. रणदीप हु्ड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के अलावा, कुणाल केमु की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ भी रिलीज हुई. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो पहले दिन स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने 1.16 करोड़ की कमाई की, जबकि मडगांव एक्सप्रेस ने 1.63 करोड़ का कलेक्शन किया है.

स्वातंत्र्य वीर सावरकर की बात करें तो रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी हैं. फिल्म दो भाषाओं- हिंदी और मराठी में रिलीज की गई है. फिल्म की पूरी कहानी विनायक दामोदर सावरकर की है. सावरकर के भाई के रोल में अमित सियाल और पत्नी के किरदार में अंकिता लोखंडे ने प्रभावित किया है.

अगर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म की कहानी तीन दोस्तों डोडो (दिव्येंदु), पिंकू( प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है. इन तीनों का बचपन से ही एक सपना था कि वह बालिग होने के बाद गोवा जाकर ऐश करेंगे, मगर उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. जिसे पूरा करने के लिए ये क्या करते हैं. फिल्म की कहानी इसी जर्नी पर बेस्ड है.