साउथ की फिल्मों में अभिनय का जादू चलाने वाले जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी का 29 मार्च की रात चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में 48 साल की उम्र में निधन हो गया. खबरों की मानें तो शुक्रवार को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद वह चेन्नई के कोट्टईवाकम हॉस्पिटल में पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान अभिनेता ने दम तोड़ दिया. इस खबर से पूरे तमिल इडंस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस भी अपने पसंदीदा एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं कमल हासन ने अपने को-स्टार डेनियल के निधन पर शोक जताया है.
डेनियल बालाजी के बारे में अपडेट देते हुए ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने उनसे जुड़ा अपडेट शेयर करते हुए एक खबर दी है कि दिवंगत एक्टर ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने का वचन दिया है.. डॉक्टरों ने उनकी ये इच्छा पूरी कर दी है! महान आदमी!’
Actor #DanielBalaji has pledged his eyes for donation after his death..
The doctors have fulfilled his wish!
Great Man! 🙏 #RIPDanielBalaji pic.twitter.com/koFsEX1vea
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 30, 2024
बता दें कि डेनियल को अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उनकी वेट्टईयाडु विलईयाडु में निभाई गई विलेन की भूमिका तमिल सिनेमा में आज भी पॉपुलर है. शनिवार को डेनियल बालाजी के शव को पुरसाईवलकम स्थित उनके आवास पर दफनाया जाएगा.
डायरेक्टर मोहन राजा ने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बहुत ही दुखभरी खबर है. वह मेरे लिए फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करने के लिए प्रेरणा थे. बहुत अच्छे दोस्त थे. मैं उनके साथ काम करना मिस कर रहा हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म Marudhanayagam से की थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई. पहली फिल्म रिलीज न हो पाने के बाद डेनियल ने टीवी की ओर रुख किया और सीरियल चिथी (Chithi) से नाम कमाया. इस सीरियल के बाद उनका नाम डेनियल पड़ा था. डेनियल ने साउथ के कई बड़े स्टार्स कमल हासन, थलापति विजय और सूर्या के साथ काम किया है.