बॉक्स ऑफिस पर 29 मार्च को करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की मचअवेटेड फिल्म ‘क्रू’ रिलीज हुई. ट्रेड एनालिस्ट व फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसे 4 स्टार देते हुए बताया कि क्रू ने पहले दिन 10.25 करोड़, दूसरे दिन 10.87 करोड़ और तीसरे दिन 11.45 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल 32.60 का कलेक्शन किया.
बता दें पिछले कई दिनों से ‘क्रू’ चर्चा में बनी हुई थी. इसकी वजह फिल्म का दमदार प्रमोशन और स्टारकास्ट था. हालांकि, पहले दिन की कमाई के मामले में क्रू ने अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स भी मिला है.
बता दें कि हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग’ भी रिलीज हुई है, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ‘क्रू’ की कमाई की रफ्तार बनी हुई है. फिलहाल ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ भी रिलीज हो रही है. जिससे क्रू की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा.
#Crew ends the first quarter of 2024 with a BANG… Released alongside #Hollywood giant #GodzillaXKong, #Crew packs an impressive weekend total, laying the foundation for a HIT.
[Week 1] Fri 10.28 cr, Sat 10.87 cr, Sun 11.45 cr. Total: ₹ 32.60 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2024
क्रू में दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा भी हैं. फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है. फिल्म की स्टोरी तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की है. तीनों एयर होस्टेस हैं और जिंदगी में अपनी-अपनी समस्याओं से उलझ रही हैं.
तीनों ऐसी एयरलाइन में काम करती हैं जो दिवालिया होने की कगार पर है. फिर एक दिन उनके सामने एक ऐसा मौका आता है जो कि उनकी जिंदगी बदल सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ गलत करने का फैसला लेना पड़ता है. यह फैसला क्या है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो क्रू ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. करीब दो महीने के बाद मेकर्स इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की तैयारी में हैं. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर क्रू को लोगों का प्यार मिल रहा है.