सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के ही-मैन अभिनेता धर्मेंद्र अक्सर अपनी फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र अपनी हर छोटी से बड़ी अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. इसी बीच उनके लेटेस्ट एक्स यानी ट्विटर पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस बार सुपरस्टार धर्मेंद्र ने ट्विटर पर हेमा मालिनी के साथ एक फिल्म का सीन शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, दोस्तों मैं शूटिंग करना भूल जाता हूं जब रोल अच्छा हो. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस का रिएक्शन आना शुरु हो गया है.
धर्मेंद्र के जरिए शेयर किए गए इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं उस पर कमेंट भी. पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की एक खूबसूरत शेयर की. तीसरे यूजर ने लिखा, यह फिल्म हमें पसंद है. पंजाबी देसी स्टाइल एक्टिंग अमेजिंग सर. चौथे यूजर ने लिखा, सर आप नेचुरल एक्टर हैं. 1975 में पोस्टर ऐसा था. पांचवे यूजर ने लिखा, बिल्कुल शानदार फिल्म, बेहतरीन फिल्मों में से एक, इसमें सब कुछ था, शानदार कॉमेडी, शानदार एक्शन, बेहतरीन गाने, मैं जट यमला पगला दीवाना, हर समय शानदार गाना, बेहतरीन अभिनेता, सबसे ऊपर, मेरी राय में शोले के साथ धरम जी का बेहतरीन परफॉर्मेंस.
pic.twitter.com/73Mi9Yb1UQ Friends, when the role is good i don’t act.
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 29, 2024
धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया है वह 1975 में आई फिल्म ‘प्रतीज्ञा’ का है, जिसमें हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के अलावा अजीत खान, अजीत देओल, जगदी और वी गोपाल अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को दुलाल गुहा ने डायरेक्ट किया था. ये एक्शन कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म में धर्मेंद्र ने इंसपेक्टर के रोल को प्ले किया था.
बता दें कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 88 साल के हैं और इस उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं. साल 2023 में उन्हें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. हाल ही में धर्मेंद्र को शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था.
इसके अलावा, आने वाले समय में धर्मेंद्र ‘अपने 2’ और ‘इक्कीस’ में दिखेंगे. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बन रही इक्कीस में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे.
