बॉलीवुड की “क्वीन” कंगना रनौत अब फिल्मों के अलावा, राजनीति में भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं. कंगना को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. इस बीच ‘टाइम्स नाउ समिट’ के दौरान कंगना ने एक हैरान करने वाला दावा करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजाद भारत का पहला प्रधानमंत्री बताया. फिर क्या था लोगों ने कंगना को ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनमें ज्ञान की कमी को बताते हुए लोगों ने उनकी चुटकी ली.
भारत के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे.
– कंगना, BJP उम्मीदवार
कंगना में PM बनने के सारे गुण नजर आ रहे. pic.twitter.com/XiQRgpxJSb
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) April 4, 2024
वहीं, एक्टर प्रकाश राज ने भी वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘सुप्रीम जोकर पार्टी के जोकर…क्या अपमान है..#जस्टटास्किंग.’
Clowns of Supreme Joker’s Party… what a Disgrace..#justasking .. ಮಹಾಪ್ರಭುವಿನ ಆಸ್ಥಾನ ವಿದೂಷಕರು… https://t.co/Q17wagFd0M
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 4, 2024
वहीं बीजेपी की तरफ से हिमाचल के मंडी से लोकसभा सीट मिलने के बाद कंगना ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर बयान दिया है. कंगना ने राहुल और प्रियंका को हालात का मारा बताया है और इन सबके लिए दोनों की मां और कांग्रेस पार्टी की पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी को इसका जिम्मेदार ठहराया है.
कंगना ने कहा कि राहुल गांधी महत्वकांक्षी मां के पुत्र हैं और वह हालात के मारे हैं. वह जिंदगी में कुछ और बेहतर कर सकते थे, लेकिन उनकी मां ने उनपर दबाव बनाया, इसलिए वह राजनीति में सफल नहीं हो पा रहे हैं.
कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने राहुल की पर्सनल लाइफ को भी कमेंट किया और कहा कि सुनने में आता है कि राहुल किसी महिला से प्रेम करते हैं और उनकी शादी नहीं हो पाई. उनका न तो परिवार बस पा रहा है और न करियर. उन पर परिवार का प्रेशर है. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे बच्चे हैं जिनसे जबरदस्ती एक्टिंग करवाई जाती है. राहुल और प्रिंयका का भी यही हाल है.