उम्मीद से कम रही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई, ये रहा पहले दिन का कलेक्शन

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ये पहली बार है जब दोनों स्टार्स किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं. अली अब्बास जफर की फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. वहीं विलेन की भूमिका में पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने पहले दिन 16.07 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म क्रिटिक्स व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को सिर्फ 2 स्टार देते हुए डिसपॉइंटिंग बताया है. वैसे फिल्म का बजट 300 से 350 करोड़ का बताया जा रहा है. फिलहाल, मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी.

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन में हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन की फिल्म मैदान से है. एक साथ रिलीज होने की वजह से दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ा है. तीनों ही स्टार्स की फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है.

बता दें कि पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो रही थी, लेकिन बाद में फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपने एक वीडियो में फिल्म की नई रिलीज 11 अप्रैल को बताया.

अगर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की कहानी के बारे में बात करें, फिल्म की कहानी बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों की कहानी के जैसे ही है. देश पर संकट आने के बाद दुश्मनों के होश ठिकाने लगाने हैं और इस संकट की घड़ी में देश को बचाने के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ आते हैं. लगभग पौने तीन घंटे की फिल्म को एक्शन से ओवरलोड कर दिया है, लेकिन कहानी में कुछ नया नहीं है.